शिक्षा के बिना मानव जीवन का नही है उत्थान,इसलिए शिक्षा के प्रति बढ़ाये मनोबल

इस ख़बर को शेयर करें

स्लीमनाबाद (सुग्रीव यादव ); समीपस्थ ग्राम पंचायत घुघरा मैं अनुसूचित जाति व जनजाति विभाग अंतर्गत संचालित
शासकीय अनुसूचित सीनियर उत्कृष्ट बालक छात्रावास व शासकीय सीनियर जनजातीय बालक छात्रावास घुघरा मैं पुस्तकालय का शुभारंभ विधायक प्रणय पांडेय के द्वारा किया गया।इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक प्रणय पांडेय ने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा के बिना मानव जीवन का उत्थान नही है।शिक्षा से ही सर्वागीण विकास होता है।शिक्षा के नाम पर भेदभाव खत्म कर शिक्षा मैं एकरूपता कायम करना जरूरी है ताकि शिक्षा प्राप्त कर रहे बालको का मनोबल बढ़े।क्योंकि शिक्षा चरित्र निर्माण पर सहायक होती है।इसलिए सरकार द्वारा शिक्षा का अधिकार दिया गया है।छात्रावासी बालको में भाषा ज्ञान और साहित्य बोध बढ़ाने और पढ़ने की रुचि विकसित करने मैं पुस्तकालय कारगर साबित होंगे।जिससे शिक्षा के प्रति की रुचि अधिक बढ़ेगी।इसके लिए जवाबदेही का भी निर्वहन करें।छात्रावासों मैं पुस्तकालय स्थापित हो इसके लिए कलेक्टर अविप्रसाद के द्वारा सराहनीय कदम उठाए गए है।जिससे पुस्तकालयों मैं छात्रावासी विद्यार्थियों के लिए सरल, सुपाठ्य, उत्कृष्ट और प्रेरक साहित्य और भाषा ज्ञान, बौद्धिक व व्यक्तित्व विकास सहित सामान्य ज्ञान की पुस्तकों का चयन किया गया है।
जिसके बेहद सफल, सुखद और उत्साहजनक परिणाम सामने आएंगे।इस दौरान दीनदयाल अंत्योदय समिति अध्यक्ष ओमकार मिश्रा,जनपद उपाध्यक्ष प्रकाश साहू,भाजपा मंडल अध्यक्ष अमित पुरी गोस्वामी,लोकेश ब्यौहार,सरपंच राजीव नायक,जनपद सदस्य संतोष मांझी सहित छात्रावास स्टाफ सहित जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।

 


इस ख़बर को शेयर करें