सिहोरा में सूने घर में दिनदहाड़े चोरी,सोने चांदी के जेवर सहित नगदी पर हाथ साफ कर गए चोर

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :सिहोरा में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं, इसके पहले 14 दिसंबर 2023 को सिहोरा वार्ड नंबर पांच निवासी विजय विश्कर्मा की दर्शनी के रचना मेमोरियल स्कूल के बाहर से स्कूटी चोरी हो गई थी तो वहीँ दर्शनी के समीप ग्राम गुरजी में दिन के समय खेत पर काम करने गए एक यादव परिवार के घर पर चोरों ने दिनदहाड़े सोने चांदी के जेवर सहित नगदी पर हाथ साफ करके फरार हो गए,

लोगों का घर छोड़कर काम पर जाना भी मुश्किल 

मामला सिहोरा थाना क्षेत्र के गुरजी ग्राम का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक  सिहोरा थाना में दिनंाक 25-12-23 की दोपहर में बंसल यादव उम्र 44 वषर् निवासीं ग्राम गुरजी ने रिपोटर् दजर् कराई कि किसानी करता है दिनाक 19/11/2023 को सुबह लगभग 9 बजे वह और उसके दोनों लड़के ओम यादव, अनुज यादव अपने खेत की मेड़ों की सफाई करने एवं हावर्ेस्टर से धान की कटाई कराने गये थे दोपहर लगभग  11-30 बजे हावर्ेस्टर धान की कटाई करने खेत पहुंचा तो उसने अपनी पत्नी मीना यादव को मोबाईल फोन से जानकारी दिया था पत्नी भी कमरे का ताला बंद कर खेत आ गई थी उसने लगभग 12/30 बजे अपने छोटे बेटे अनुज यादव को घर भेज दिया था, अनुज दोपहर लगभग 1-30 बजे फोन करके बताया कि पापा कमरे का ताला टूटा है और  आलमारी का सामान बिखरा पड़ा है तो वह एवं पत्नी मीना यादव, लड़का ओम यादव घर आकर देखे कमरे का ताला टूटा था, अलमारी खुली थी आलमारी में रखी सोने  की झुमकी, सोलह गुरियों का पैंडल वाला माला, एक छोटा लाकेट वाली माला, दो जोड़ी चादी की पायल, 8 बिछिया, 02 चूड़ी तथा नगद 9 हजार 500 रूपये गायब थे, कोई अजात चोर दिन में कमरे का ताला तोडकर आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात तथा रूपये चोरी कर ले गया है वहीँ पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 454, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच सुरु कर दी है।

इस ख़बर को शेयर करें