माढ़ोताल में हुई चोरी का खुलासा:रिश्तेदार के अपचारी बालक ने दोस्त के साथ मिलकर की थी चोरी

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :माढ़ोताल में हुई चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने रिश्तेदार के अपचारी बालक सहित उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है।साथ ही  चुराये हुये सोने के जेवर एवं चुराये हुये नगदी रूपयों से खरीदी हुई वैगनार कार, आईफोन कीमती लगभग 4 लाख रुपये के जप्त करते हुए कार्यवाही की गई है।

गिरफ्तार आरोपी 

1.कृष रैकवार पिता प्रेम रैकवार उम्र 18 वर्ष निवासी काँचघर द्वारका नगर लालमाटी के पीछे घमापुर थाना घमापुर
2.अपचारी बालक

क्या है पूरा मामला ?

 

मामला माढ़ोताल थाना क्षेत्र का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक  दिनंाक 25-5-24 को श्रीमती मधु पटैल उम्र 51 वर्ष निवासी शारदानगर माढोताल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 8-5-24 को उसने अपनी घर की आलमारी में नगदी रूपये एवं जेवर रखे थे दिनांक 19-5-24 को सुवह लगभग 7-30 बजे वह रिश्तेदारी मे बैठने के लिये जाना था उसने गहने पहनने के लिये आलमारी खोली तो उसके कान के झुमके , झाला, और मंगलसूत्र तथा गेहू की बिक्री के 1 लाख 50 हजार रूपये गायब थे घर की दूसरी आलमारी जिसमें बेटी रागिनी पटैल का सामान रखा रहता है को चैक किया तो बेटी रागिनी पटैल का एक सोने का हार , एक मंगलसूत्र नही मिला। रात में हमारा पूरा परिवार घर पर ही रहता है सम्भवतः दिन में ही कोई अज्ञात चोर उसके घर में रखी आलमारी से नगदी रकम एवं सोेन के जेवर कीमती लगभग 4 लाख रूपये के चोरी कर ले गया है। रिपेार्ट पर धारा 454, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।वहीँ दौरान पतासाजी के सीसीटीवी फुटेज खगाले गये । मिले फुटेज के आधार पर पतासाजी करने पर संदेही की पहचान रिश्तेदार अपचारी बालक एवं उसके दोस्त कृष रैकवार के रूप मे हुई।

ऐसे हुए खुलासा 

वहीँ रिश्तेदार के अपचारी बालक एवं उसके दोस्त कृष रैकवार उम्र 18 वर्ष निवासी काँचघर द्वारका नगर लालमाटी के पीछे घमापुर को अभिरक्षा मे लेकर सघन पूछताछ की गई । रिश्तेदार अपचार बालक ने अपने रिश्तेदार के घर से दिन के समय सूने मकान मंे चाबी से ताला खोलकर सोने के जेवर एवं नगदी 1 लाख 50 हजार रूपये चुराना स्वीकार करते हुये चुराये हुये नगदी रूपये से वैगनार कार एवं आईफोन मोबाईल खरीदना बताया ।अपचारी बालक एवं आरोपी युवक की निशादेही पर चुराया हुआ सोने का एक हार वजनी लगभग 12 ग्राम, एक मंगलसूत्र वजनी लगभग 6.900 ग्राम, एक मगंलसूत्र का पैंडल एवं 8 गुरिया वजनी लगभग 2.770 ग्राम, एक जोड़ी सोने की झुमकी वजनी लगभग 4.300 ग्राम, एक जोड़ी सोने का झाला वजनी लगभग 04 ग्राम तथा नगदी रूपयों से खरीदी वैगनार कार एवं आईफोन मोबाईल कुल कीमती 4 लाख रूपये के जप्त करते हुये दोनों को प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार किया गया।

*उल्लेखनीय भूमिका: -* पतासाजी कर घर में घुसकर जेवर एवं नगदी रूपया चुराने वाले अपचारी बालक एवं साथी को पकड़ने में थाना प्रभारी माढ़ोताल श्री विपिन ताम्रकार, उप निरीक्षक नीलेश पोर्ते, सहायक उप निरीक्षक बेनीराम उइके, आरक्षक सचिन मेहरा, शशि प्रकाश, महिला अरक्षक रूनिता कुसरे एवं क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह, सहायक उप निरीक्षक अशोक मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक कैलाश मिश्रा. प्रधान आरक्षक नीरज, सादिक अली, मन्नू सिंह आरक्षक जयप्रकाश, प्रदीप एवं साईबर सेल के प्रधान आरक्षक अमित पटेल की सराहनीय भूमिका रही ।

 


इस ख़बर को शेयर करें