छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दे मोहा मन,एक से बढ़कर एक दी गई प्रस्तुतियां

इस ख़बर को शेयर करें

स्लीमनाबाद- विद्यार्थियों के लिये जीवन का सबसे बेहतरीन समय होता है उनकी कॉलेज लाईफ जिसमें वे जीवन में संघर्षों का सामना करना सीखते हैं एवं थकावट और तनाव दूर करने का सबसे अच्छा तरीका है ।सभी विद्यार्थियों के द्वारा साथ मिलकर मौजमस्ती के साथ सांस्कृतिक उत्सव मनाना।
ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों के व्यक्तित्व को ऊंचाईयो तक ले जाने के लिए सीढ़ियों का काम करते है।प्रत्येक विद्यार्थी के अंदर एक विवेकानंद एवम अब्दुल कलाम बसते हैं,केवल उन्हे खोजने की है आवश्यकता है।उक्त उद्गार विधायक प्रणय  पांडेय ने सोमवार को स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय स्लीमनाबाद मैं आयोजित वार्षिक स्नेह सम्मेलन कार्यक्रम मैं कही।कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती पूजा अर्चना कर की गई।इसके बाद स्लीमनाबाद महाविद्यालय की वीणा नामक पत्रिका का विमोचन किया गया।इस दौरान एसडीओपी अखिलेश गौर,थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया,प्राचार्या डॉ सरिता पांडेय,भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष राहुल सिंह ठाकुर,मंडल अध्यक्ष दीपू शुक्ला,उम्मेद सिंह,विजय शुक्ला,चंद्रशेखर अग्रहरि,जे पी शुक्ला,शिवशंकर दुबे,महेंद्र अग्रहरि,पार्थ दुबे उपस्थित रहे।वार्षिक स्नेह सम्मेलन कार्यक्रम मैं छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमो की छठा बिखेरी गई व विभिन्न विधायो के रंग बिखेरे गए।
जिस पर आदिवासी नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा।

एसडीओपी व थाना प्रभारी ने गाया गाना थिरक उठे लोग

वार्षिक स्नेह सम्मेलन कार्यक्रम मैं स्लीमनाबाद एसडीओपी अखिलेश गौर व थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे उसी दौरान छात्र _छात्राओ ने गाना गाने की जिद की तो एसडीओपी ने छात्र_छात्राओ का बात मानी और एक मधुर संगीत की प्रस्तुति दी।गाना के बोल थे_ मेरी जिंदगी सवारी,मुझको गले लगाके,बैठा लिया पलक से,मुझे खाक से उठाके,यारा तेरी यारी को मैं तो खुदा माना,याद करेगी दुनिया तेरा मेरा अफसाना।तेरे जैसा यार कहा ,कहा ऐसा याराना।इस गीत को एसडीओपी के साथ सुर थाना प्रभारी ने मिलाया।गाना समाप्त होते ही कार्यक्रम स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।एसडीओपी अखिलेश गौर ने कहा कि जब भी इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम देखते है तो विद्यार्थी जीवन की याद आ जाती है और अनायास ही खुद का भी मन करने लगता है कुछ करने के लिए।

प्रतिभावान छात्र_छात्राओ को किया सम्मानित_
वार्षिक स्नेह सम्मेलन कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के प्रतिभावान छात्र_छात्राओ को सम्मानित किया गया।
प्राध्यापकों एवं स्टाफ ने भी अपनी प्रस्तुतियां दीं।प्राध्यापकों ने सभी विद्यार्थियों को मिलजुल कर जीवन की चुनौतियों का सामना करने के लिये हमेशा तैयार रहने की बात कही।
इस दौरान डॉ प्रीत नेगी,डॉ प्रीति यादव, डॉ रंजना वर्मा,डॉ शैलेंद्र जाट,डॉ भारती यादव, अंजना पांडेय,गोरेलाल यादव सहित महाविद्यालय स्टाफ व छात्र छात्राओ की उपस्थिति रही।


इस ख़बर को शेयर करें