एसडीओपी अखिलेश गौर ने टी आई संग गाया गाना ,सोशल मीडिया मैं गाना हुआ वायरल
स्लीमनाबाद (सुग्रीव यादव ): स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय स्लीमनाबाद मैं सोमवार को वार्षिक स्नेह सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम मैं मुख्य अतिथि विधायक प्रणय पांडेय की उपस्थिति मैं स्लीमनाबाद एसडीओपी अखिलेश गौर व थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे उसी दौरान छात्र _छात्राओ ने गाना गाने की जिद की तो एसडीओपी ने छात्र_छात्राओ का बात मानी और एक मधुर संगीत की प्रस्तुति दी।गाना के बोल थे_ मेरी जिंदगी सवारी,मुझको गले लगाके,बैठा लिया पलक से,मुझे खाक से उठाके,यारा तेरी यारी को मैं तो खुदा माना,याद करेगी दुनिया तेरा मेरा अफसाना।तेरे जैसा यार कहा ,कहा ऐसा याराना।इस गीत को एसडीओपी के साथ सुर थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया ने मिलाया।गाना के बीच और
गाना समाप्त होते ही कार्यक्रम स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।कार्यक्रम मैं उपस्थित जनसमूह ने वीडियो बनाकर गाना को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट किया गया।
गाना की प्रस्तुति देने के बाद एसडीओपी अखिलेश गौर ने कहा कि जब भी इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम देखते है तो विद्यार्थी जीवन की याद आ जाती है और अनायास ही खुद का भी मन करने लगता है कुछ करने के लिए।नौकरी की भाग_दौड़ जिंदगी से कभी कभी ऐसे कार्यक्रमों मैं शिरकत करने से जीवन को सुकून मिलता है।