पति ने झूठ बोलकर कर ली थी शादी,शराब पीकर पति करता था मारपीट, प्रताड़ित होकर पत्नी ने कर ली आत्महत्या

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर : पति की प्रताड़ना से तंग आकर पत्नी ने आत्महत्या कर ली मामला जबलपुर के दो अलग अलग थाना क्षेत्र का है, जहां पर पत्नी की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

महिला ने फांसी लगाकर कर ली थी आत्महत्या 
पहला मामला विजयनगर थाना का है जहाँ पर दिनंाक 23-2-24 की सुवह लगभग 9-30 बजे संजय नामदेव उम्र 52 वषर् निवासी तुलसीनगर कोतवाली ने सूचना दी थी कि उसके साले विवेक नामेदव ने टेलीफोन से सूचना दी कि पत्नी श्रीमती शिवानी नामदेव ने घर के ऊपर वाले बेडरूम मथुरा विहार विजयनगर में फासी लगा लिया है उसने जाकर देखा उसके साले विवेक नामदेव की पत्नी श्रीमती शिवानी नामदेव उम्र 32 वषर् निवासी मथुरा विहार विजयनगर ने अपने मकान के बेडरूम में फासी लगा ली थी । सूचना पर पहुँची पुलिस ने मगर् कायम कर मामले की जांच सुरु कर दी थी।
झूठ बोलकर की थी शादी 
वही पुलिस को मर्ग जांच के दौरान पीएम रिपोटर् प्राप्त हुयी , मृतिका के द्वारा लिखे सुसाईड नोट एवं तथ्यों के आधार पर श्रीमति शिवानी नामदेव की मृत्यु पति विवेक नामदेव के द्वारा झूठ बोलकर शादी करने के बाद से मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के कारण फासी लगाकर होना पाये जाने से आरोपी विवेक नामदेव के विरूद्ध धारा 306 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी पति विवेक नामदेव उम्र 35 वषर् को अभिरक्षा मे लेते हुये मामले को विवेचना में लिया गया।
दूसरा मामला 
वहीँ दूसरा मामला बेलबाग थाना क्षेत्र का है जहां पर दिनंाक 8-1-24 को नेशनल अस्पताल से सूचना मिली थी की दिनंाक 7-1-24 की रात लगभग 8 बजे श्रीमती पूजा चूरे उम्र 27 वषर् निवासी गली नम्बर 4 बाई का बगीचा बेलबाग की अज्ञात जहरीली वस्तु का सेवन करने से उपचार हेतु नेशनल अस्पताल में भतीर् हुयी थी जिसकी दौरान उपचार के दिनंाक 7-1-24 की रात लगभग 11-30 बजे मृत्यु हो गयी है सूचना पर पंचनामा कायर्वाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मगर् कायम कर जांच में लिया गया।
पति शराब पीकर करता था मारपीट 
वहीं पुलिस को मर्ग जांच के दौरान मृतिका के परिजनों के कथन लेख किये गये जिन्होने बताया कि श्रीमति पूजा का पति राजू चूरे  शराब का सेवन कर आये दिन श्रीमति पूजा के साथ मारपीट , गाली गलौज करता था तथा वषर् 2022 में श्रीमति पूजा के साथ मारपीट कर गाली गलौज करते हुये मिट्टी का तेल ऊपर डालकर मारने का प्रयास किया था। घटना दिनांक को श्रीमति पूजा ने अपनी मम्मी के मोबाइल पर फोन कर बतायी थी कि पति   उसके साथ मारपीट कर गाली गलौज करते हुये कह रहा था कि कहीं जाकर मर जा, पति द्वारा परेशान होने से रोने लगी एवं बोली कि पति राजू चूरे उसे जिन्दा नही रहने देगा पति से उसे बचा लो एैस कहते हुये फोन काट दी थी। वहीँ पुलिस ने सम्पूणर् जांच पर पति राजू चूरे द्वारा अपनी  पत्नि पूजा चूरे को प्रताड़ित कर  आत्महत्या हेतु उकसाना तथा आरोपी राजू चूरे की प्रताड़ना से परेशान होकर  पूजा चूरे द्वारा जहरीली वस्तु का सेवन कर आत्महत्या कर लेना पाये जाने पर  आरोपी राजू चूरे  के विरूद्ध धारा 306 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 


इस ख़बर को शेयर करें