रस्सी में देश का भविष्य,क्या यही है विकसित भारत ?

इस ख़बर को शेयर करें

(राजेश मदान )ब्यूरो चीफ बैतूल :एक तरफ तो विकसित भारत के सपने दिखाये जा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ बैतूल में एक ऐसी तस्वीर नजर आई जिसमें देश का भविष्य रस्सी में नजर आ रहा है।अब ऐसे में सवाल उठना लाजमी हो जाता है की क्या बाल आयोग और देश के भविष्य को सवारने के बड़े बड़े वादे करने वाले जिम्मेदार नेताओं को ये सब नहीं दिखाई देता,पापी पेट की खातिर कैसे एक मासूम अपनी जान को दांव में लगाकर रस्सी पर चलती नजर आ रही है,क्या यही है विकसित भारत की तस्वीर ?

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

कैसी ये मजबूरी और ये कैसा ये मौत का खेल 

बचपन में हम सभी ने रस्सी पर चलकर करतब दिखाते बच्चों को देखा ही होगा भले यह परंपरा लुप्त होती जा रही है किंतु वर्तमान में भी कभी कभी देखने को मिल ही जाती है। देश में खेलने कूदने और पढ़ाई लिखाई की महज 5 से 8 साल की उम्र में छोटी बच्चियां सड़कों के किनारे रस्सियों पर चलकर आज भी मौत का खेल दिखा रही है। छत्तीसगढ़ के जांजगीर चापा के बेलहाड़ी गांव से गुजराती समाज के राजनट परिवार की बिटिया दामिनी अपनी मां के साथ बैतूल के गंज क्षेत्र में काश्मीर चौक पर पीढ़ियों से चली आ रही परंपरा का निर्वहन करते हुए पेट की खातिर रस्सी पर चलकर मौत का खेल दिखाने को मजबूर है जिसे देखकर लोग दातों तले उंगली दबा लेते हैं। ये बच्ची 8 से 10 फीट ऊंची रस्सी पर रिंग, थाली, चप्पल पर चलकर करतब दिखाती है।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।

क्या कहा मासूम बच्ची ने ?

सवांददाता राजेश मदान से बातचीत में बच्ची दामिनी के पिता जय राजनट ने बताया कि वह 2 वर्ष की उम्र से ही रस्सी पर चलकर मौत का खेल दिखा रही है जिससे उसके परिवार को दिन भर में चार से पांच बार करतब दिखाने पर 200 से 300 रुपए प्रतिदिन मिल जाते हैं। आज वह 8 वर्ष की हो गई लेकिन कई साल पहले जो भीड़ दिखती थी वह आज नजर नहीं आती है। और जो कुछ देखते है वो उतना नहीं देते है जिससे रोजमर्रा की जरूरत पूरी हो सकें। पढ़ाई लिखाई के बारे में पूछने पर दामिनी ने बताया कि वह पढ़ाई तो करती है और कभी-कभी स्कूल भी जाती है। बड़ी होकर वह बहुत बड़ी पुलिस अधिकारी बनकर समाज की सेवा करना चाहती है। लेकिन सरकार की ओर से उनके परिवारों को किसी भी प्रकार की कोई मदद नहीं मिल रही है। अपनी मेहनत के दम पर ही किसी तरह गुजर बसर हो रही है। हैरतअंगेज करतब पर फिल्म दो आंखें बारह हाथ के गीत की पंक्तियां दोहराते हुए कहती है कि “मालिक है तेरे साथ न डर गम से तू ए दिल, मेहनत करें इंसान तो क्या काम है मुश्किल। गम जिसने दिए है वही गम दूर करेगा। दुनियां में हम आएं है तो जीना ही पड़ेगा जीवन है अगर जहर तो पीना ही पड़ेगा।” यदि इंसान एकाग्रता से अभ्यास और मेहनत करें तो कोई काम मुश्किल नहीं होता।बच्चों को मोबाईल से दूर रहने की नसीहत देते हुए कहती है कि पढ़ाई के बाद बच्चों को मोबाईल के बजाय खेल कूद में ध्यान देना चाहिए जिससे उनका अच्छी तरह विकास होगा।
श्री मदान ने शासन प्रशासन और आम जनता से पेट की खातिर अपनी जान पर खेलकर करतब दिखाने वाली बच्चियों और उनके परिवार की यथासंभव आर्थिक मदद का आग्रह किया है।

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें