स्वयं के घर का सपना हुआ साकार,चेहरों मैं आई खुशियाँ

इस ख़बर को शेयर करें

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद– गरीब तबके के लोगो को रहने स्वयं का पक्का आवास हो इस उद्देश्य को लेकर शुरू की गई प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मंगलवार को बहोरीबंद विकासखण्ड की ग्राम पंचायतो मैं हितग्राहियों को गृहप्रवेश कराया गया।देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उड़ीसा राज्य मैं आयोजित कार्यक्रम के जरिये वर्चुअल रूप से पीएम आवास हितग्राहियों को गृहप्रवेश कराया।हितग्राहियों को घर की चाबी मिलते ही उनके चेहरों मैं मुस्कान आ गई।गरीब तबके के व्यक्तियों का सपना साकार हुआ उन्हें रहने के लिए पक्का घर मिला।बहोरीबंद विकासखण्ड की ग्राम पंचायत लखनवारा मे खंडस्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ!जहाँ विधायक प्रणय पांडेय ने पीएम आवास हितग्राही जयकुमार रजक को माला पहनाकर व विधि विधान से पूजा अर्चना कर गृह प्रवेश कराया!पीएम आवास की चाबी विधायक ने हितग्राही को भेंट की!इस दौरान जनपद सीईओ अभिषेक कुमार, जनपद सदस्य कमलेश सिंघई, भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपूशुक्ला,विकासखंड समन्वयक अखिलेश वर्मा, नवीन साहू, सरपंच सुनील गुप्ता, राजू राजपाल, सचिव महेंद्र झारिया, रोजगार सहायक परमेश्वर दयाल सहित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियो व कर्मचारियों की उपस्थिति रही!वही अन्य ग्राम पंचायतों मैं हितग्राहियों को विधि विधान से पूजा अर्चना कर तिलक लगा माला पहनाकर गृह प्रवेश कराया गया।

412 हितग्राहियो को पक्का घर बनाने मिली पहली किश्त –
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम आवास योजना ब्लॉक समन्वयक अखिलेश वर्मा ने कहा 11 नवम्बर 2016 को केंद्र सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू की गई थी।तबसे लेकर अब तक बहोरीबंद विकासखण्ड को 21 हजार 548 पीएम आवास का लक्ष्य मिला था।जिसमे से  20 हजार 800 आवास बनकर पूर्ण हो चुके है और हितग्राहियो को गृहप्रवेश कराया गया!वर्ष 2018 मे पीएम आवास प्लस पोर्टल के जरिये गरीब तबको के नाम योजना मे जोड़े गए!
जिसमें आज बहोरीबंद विकासखंड के 410 हितग्राहियो को पीएम आवास बनाने के लिए पहली किश्त राशि उनके खातों मे पहुंच गईं!देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगल क्लिक के जरिये राशि अंतरित की!वही विकासखण्ड की अन्य ग्राम पंचायतों मैं भी पीएम आवास के हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया गया।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें