आचार संहिता का कड़ाई से हो पालन,शांति पूर्ण तरीके से मनाए होली का त्यौहार

इस ख़बर को शेयर करें

स्लीमनाबाद (सुग्रीव यादव ); भारत निर्वाचन आयोग द्वारा शनिवार को लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। इसके साथ ही आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगते ही प्रशासन भी एक्टिव मोड़ पर आ गया है।शनिवार को थाना बहोरीबंद मैं  जनप्रतिनिधियों तथा राजनैतिक दलों के नेताओं की बैठक लेकर आचार संहिता का पालन करने की हिदायत दी।बैठक में एसडीएम राकेश चौरसिया, एसडीओपी अखिलेश गौर मुख्य रूप से मौजूद रहे। एसडीएम राकेश चौरसिया ने राजनैतिक दलों के नेताओं को आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने का पाठ पढ़ाते हुए निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिए। एसडीओपी अखिलेश गौर ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव की तारीखों कर दिया गया है। जिसके बाद पुलिस की जिम्मेदारी बढ़ गई है ।आयोग के निर्देशों के तहत जगह जगह चैक पोस्ट नाकों पर पुलिस तैनात रहेगी और थाना क्षेत्रों की सीमा में प्रवेश करने वालों चेकिंग शुरू कर दी जाएगी।वाहन चलाते समय अपने वाहनों के जरूरत के कागजात अपने पास अवश्य रखें। साथ ही किसान अगर कहीं से फसल बेचकर आए और कोई अपनी बिटिया या बेटे के विवाह के आभूषण खरीद कर लाए तो उसके बिल आदि कागजात अवश्य अपने पास रखने की समझाइश दी। उन्होंने राजनीतिक दलों के नेताओं को यह भी समझाइश दी कि किसी भी सार्वजनिक स्थल का उपयोग राजनीतिक रूप से नहीं करें अन्यथा निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के तहत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। प्रशासनिक अधिकारियों ने आगामी समय में आने वाले त्यौहारों को भी राजनीतिक रूप ना देने की सख्त हिदायत दी।साथ ही होली का पर्व शांति पूर्ण तरीके से मनाने को कहा।इस दौरान नायब तहसीलदार आदित्य द्विवेदी, जनपद पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार, थाना प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा सहित राजनैतिक दलों के नेताओं, स्थानीय जन-प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही ।


इस ख़बर को शेयर करें