आचार संहिता लगते ही मैदान मे उतरा प्रशासनिक अमला, चौक- चौराहों पर लगे राजनैतिक पोस्टर-बैनर हटाये

इस ख़बर को शेयर करें

स्लीमनाबाद (सुग्रीव यादव ); देश मे लोकसभा चुनाव का बिगुल बज गया है। चुनाव आयोग ने मतदान व गणना की तारीख तय कर दी है।देश मै लोकसभा चुनाव सात चरणों मैं होंगे।जिसमे मध्यप्रदेश मैं चार चरणों मैं चुनाव होंगे।खजुराहो लोकसभा मैं मतदान 26 अप्रैल को दूसरे चरण मैं होगा।4 जून को मतगणना होगी।चुनाव आयोग की घोषणा के साथ आदर्श आचरण संहिता भी प्रभावशील हो गई।आचार संहिता लागू होते ही स्थानीय  प्रशासन एक्शन में आया और प्रशासनिक अफसरों के निर्देशन में आचार सहिता लगते ही संपत्ति विरुपण हटाने की कार्रवाई भी शुरू कर दी। प्रशासनिक टीमें बहोरीबंद विधानसभा के अलग-अलग हिस्सों में पहुंची और राजनीतिक बैनर-पोस्टर हटाए गए। यात्री प्रतीक्षालयों पर लगे राजनीतिक बैनरों को भी हटाया गया।स्लीमनाबाद मैं प्रभारी तहसीलदार आकाशदीप नामदेव , नायब तहसील दार राजकुमार नामदेव,थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया तो बहोरीबंद तहसील क्षेत्र मैं बाकल नायब तहसीलदार आदित्य प्रसाद दिवेदी ने बस स्टेंड,सरकारी भवनों,यात्री प्रतीक्षालय सहित अन्य स्थलों मैं पहुंचकर संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत बैनर,पोस्टरों को हटवाया।

एसडीएम ने ली बैठक

लोकसभा चुनाव की आचार संहिता प्रभावशील होते ही प्रशासन एक्टिव मोड़ पर आ गया।एसडीएम बहोरीबंद राकेश चौरसिया ने संवेदन शील व अतिसंवेद्न शील मतदान केंद्रों को लेकर राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।जिसमे आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने को कहा गया।

नहीं होंगे भूमिपूजन, लोकार्पण-

आचार सहिता लगते ही रानजीतिक स्तर पर भूमिपूजन, लोकार्पण के कार्यक्रम नहीं होंगे। पार्टी पदाधिकारी, प्रत्याशी मंच से नई योजनाओं की घोषणा भी नहीं कर पाएंगे। इसके अलावा जुलूस, जलसा व सार्वजनिक आयोजनों की अनुमति भी लेनी पड़ेगी।


इस ख़बर को शेयर करें