144 छात्र-छात्राओं के खिले चेहरे,कड़कड़ाती ठंड मैं मिला सहारा

इस ख़बर को शेयर करें

स्लीमनाबाद{सुग्रीव यादव );, तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत तेवरी की समाजसेवी संस्था युवा जन सेवा समिति के द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी शीतकाल समय मैं शासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं को निःशुल्क स्वेटर,जूते, टोपा व मोजे का वितरण शुरू कर दिया गया है।
समिति अध्यक्ष रविन्द्रनाथ झारिया ने बताया कि हमारी संस्था ने सभी के सहयोग से समाजसेवा के कार्यों में हमेशा प्राथमिकता दी है।समिति द्वारा समय-समय पर शिक्षा जागरुकता, रक्तदान शिविर,वृक्षारोपण,स्वच्छता कार्यक्रम,कम्बल वितरण, जन जागरुकता कार्यक्रम,नेकी की दीवार, पर्यावरण संरक्षण व आदि कार्य समाज के हित में किये जाते है।
इसी तारतम्य में शुक्रवार को समिति द्वारा संकुल केन्द्र तेवरी अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला बिचुआ, छितवारा, हनुमंत टोला सलैया प्यासी व शासकीय प्राथमिक शाला – देवरीभार में अध्ययनरत्  144 विद्यार्थियों को स्वेटर,जूते व मोजे व टोपे का वितरण किया गया।
विद्यार्थियों के चेहरे गर्म कपड़े पाते ही खुशी से खिल उठे।
इस दौरान अवसर सिंह ठाकुर, बसंत जायसवाल, यदुवेन्द्र यादव,संतोष जैन,निर्जरा जैन,महेन्द्र सिंह, संतोष सोनी,सुरेन्द्र झारिया,दिनेश झारिया,मनोज गुप्ता,बलवीर सिंह,जयकुमार मिश्रा,राजेन्द्र उपाध्याय,रामदयाल यादव, सोनू जसूजा,सुनील विश्वकर्मा, अनुरुद्ध झारिया, डॉ अरुप मलिक,प्रकाश हल्दकार,देवेन्द्रु यादव,मयंक चौबे,प्रियांश गुप्ता,अनुज गुप्ता, व अन्य समिति पदाधिकारियों व  कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।


इस ख़बर को शेयर करें