13 लाख रुपये से अधिक की राशि गबन करने वाले सरपंच व रोजगार सहायक से अब तक नही की जा सकी राशि वसूल

इस ख़बर को शेयर करें

कटनी(सुग्रीव यादव ): गाँवो का सर्वागीण विकास हो इसके लिए ग्राम पंचायत मुख्य रीढ़ मानी जाती है।राज्य सरकार व शासन स्तर से गाँवो के विकास को लेकर भारी भरकम राशि भी दी जा रही है।लेकिन विकास कार्यो के लिए मिलने वाली राशि को ग्राम पंचायतो मैं कार्यरत सरपंच व सचिवो के द्वारा बंदरबांट कर सरकार के अरमानों को पलीता लगाया जा रहा है।ऐसा ही एक मामला रीठी जनपद की ग्राम पंचायत हरद्वारा का सामने आया था।जहां बिना विकास कार्य कराए तत्कालीन सरपंच रेखा रॉय व रोजगार सहायक संदीप राय व पप्पू चौधरी के द्वारा अलग-अलग विकास कार्यों के नाम पर बिना कार्य कराए 13 लाख 91 हजार 945 रुपये की सरकार राशि पंचायत खाते से आहरण कर गोलमाल कर दी गई ।7 माह पहले जिला पंचायत सीईओ ने जारी किया था नोटिस-
गौरतलब है कि 7 माह पहले जनपद सीईओ रीठी के जांच प्रतिवेदन के आधार पर जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत ने 9 मई 2023 को ग्राम पंचायत हरद्वारा के तत्कालीन सरपंच व रोजगार सहायक को नोटिस जारी कर उक्त राशि जमा करने का नोटिस जारी किया था।साथ ही रोजगार सहायक की संविदा सेवा समाप्ति की भी बात कही थी।
लेकिन 7 माह बीत जाने के बाद भी अब तक न तो उक्त 13 लाख रुपये की राशि वसूल की गई न ही कोई कारवाई प्रस्तावित की।जबकि नियम के विपरीत जिस रोजगार सहायक संदीप राय पर वित्तीय अनियमितता का मामला बना उसी को ग्राम पंचायत का वित्तीय अधिकार सौप दिया गया।जिससे जिला पंचायत के अधिकारियों की मिलीभगत होने का अंदेशा सामने आ रहा है।गौरतलब है कि रोजगार सहायक पप्पू चौधरी के द्वारा 24 सितंबर 2022 से 31 अक्टूबर 2022 तक 3 लाख 11 हजार 138 रुपये आहरित किये गए।जिसके संबंध मे न तो रोकड़ बही मिली न ही रजिस्टर संधारण मिला।रोजगार सहायक संदीप राय के द्वारा 12 दिसंबर 2022 से 23 जनवरी 2023 तक 5 लाख 11 हजार 275 रुपये की राशि आहरण कर ली।जबकि इस संबंध न तो रोकड़ बही मिली न रजिस्टर संधारण मिला।जनपद सीईओ रीठी की जांच मैं यह तथ्य सामने आया था कि वर्ष 2021 -22 मैं सरपंच रेखा राय व रोजगार सहायक पप्पू चौधरी के द्वारा 2 लाख 62 हजार 584 रुपये, वर्ष 2022-23 मैं 3 लाख 6 हजार 948 रुपये व 24 सितंबर 2022 से 31 अक्टूबर 2022 तक 3 लाख 11 हजार 138 रुपये की राशि आहरण की गई।इसी प्रकार 12 सितंबर 2022 से 31 जनवरी 2023 तक सरपंच रेखा रॉय व रोजगार सहायक संदीप रॉय के द्वारा 5 लाख 11 हजार 275 रुपये की राशि आहरित की गई थी।इन सभी राशियों के संबंध मे न तो रोकड़ बही मिली न ही रजिस्टर संधारण किया गया।उक्त राशियों मैं साफ-सफाई,पेयजल,कार्यालय सामग्री फोटो कॉपी ,नलजल योजना सहित अन्य कार्यो का फर्जी व्यय किया गया।
साथ ही पंचायत चुनाव 2022 मे नोड्यूज की राशि भी पंचायत खाते मैं जमा नही की गई।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इनका कहना है- शिशिर गेमावत जिला पंचायत सीईओ

रीठी जनपद की ग्राम पंचायत हरद्वारा मामला संज्ञान मैं है।जहां 13 लाख रुपये से अधिक की सरकारी राशि का गबन तत्कालीन सरपंच व प्रभारी सचिव /रोजगार सहायक संदीप रॉय के द्वारा किया गया था।राशि वसूल किये जाने हेतु नोटिस जारी किया था ।विधानसभा चुनाव की व्यस्तता के कारण आगे उस मामले पर ध्यान नही दिया गया।जल्द ही इस प्रकरण की स्थिति देखी जाएगी।यदि उक्त राशि संबंधितो के द्वारा जमा नही की गई तो शीघ्र जमा कराने की प्रक्रिया पूर्ण करवाई जाएगी ।राशि जमा न करने पर आगामी वैधानिक कारवाई प्रस्तावित की जाएगी।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें