पेरोल में घर आया आरोपी फरार,गिरफ्तारी पर 10 हजार की घोषणा

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :पैरोल से फरार गैरम्यादी वारंटीं की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर ने 10 हजार रूपये का नगद ईनाम उद्घोषित किया है।

क्या है मामला 

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना अधारताल के अपराध क्रमांक 22/11 धारा 449, 302, 34, 392, 397, 120 बी भादवि के प्रकरण में सजायाफ्ता श्यामू बर्मन पिता बहादुर बर्मन निवासी छुई खदान गढा के पैरोल पर (जेल अवकाश) से वापस सजा भुगतने जेल दाखिल न होते हुये फरार हो जाने के परिपेक्ष्य में थाना सिविल लाईन में 281/17 धारा 224 भादवि एवं 31 ग,घ, बंदी संशोधन धिनियम 1985 दर्ज किया गया है।आरोपी श्याम बर्मन जिसके विरूद्ध मान्नीय न्यायालय सी.जे.एम. जबलपुर द्वारा प्रकरण क्रमांक 8406/17 में स्थाई वारंट जारी किया गया है। आरोपी श्यामू बर्मन का स्थाई वारंट थाना सिविल लाईन में लंबित है। जारी गैरम्यादी वारंट की तामीली के लगातार प्रयास किये गये किंतू श्यामू बर्मन की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी।

10 हजार रुपये नगद की घोषणा 

वहीं पैरोल से फरार गैरम्यादी वारंटी श्यामू बर्मन निवासी छुई खदान गढा को गिरफ्तार करने वाले या गिरफ्तारी हेतु सूचना देने वाले या गिरफ्तारी मे सहयोग प्रदान करने वाले को 10,000 रूपये के नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की उद्घोषणा पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) द्वारा की गयी है।पैरोल से फरार गैरम्यादी वारंटी श्यामू बर्मन निवासी छुई खदान गढा के सम्बंध मे किसी भी व्यक्ति को जानकारी प्राप्त होती है तो कन्ट्रोलरूम के दूरभाष क्रमंाक 0761-2676100, 2676102, एवं थाना प्रभारी अधारताल के मोबाईल नम्बर 7587616131, नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल के मोबाईल नम्बर 9479994130 पर सूचना दे सकते है। सूचनाकर्ता का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जावेगा।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें