खदान का निरीक्षण करने आनंद माइनिंग पहुँची अधिकारियों की टीम 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर : आनंद माइनिंग में आज खान सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया इस अवसर पर अधिकारियों ने खदान का निरीक्षण करते हुए माइंस सेफ्टी के लिए किए गए प्रयासों की सराहना की।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

ये है मामला

प्राप्त जानकारी के मुताबिक खान सुरक्षा महानिदेशालय जबलपुर क्षेत्र के तत्त्वाधान में 36 वें धात्विक खान सुरक्षा सप्ताह का आयोजन 11 से 16 नवम्बर तक किया जा रहा है। आनंद माइनिंग कॉरपोरेशन एवं निर्मला मिनरल्स में भी यह धूमधाम से मनाया गया। सीनियर अधिकारियों के निरीक्षण दल द्वारा 13 एवं 14 नवम्बर को सत्यव्रत साहू फस्ट क्लास मैनेजर प्रिज़्म जॉनसन लिमिटेड,विष्णु दुबे मैकेनिकल इंजीनियर सतना सीमेंट वक्रस एंव प्रभात दुबे असिस्टेंट मैनेजर के जे एस सीमेंट के अधिकारियों द्वारा खदान का निरीक्षण किया तथा वहां कार्यरत श्रमिकों एवं उनसे जुड़े अधिकारियों के द्वारा सुरक्षा के किए गए प्रयासों को सराहा।
माइंस सेफ्टी के लिए किए गए प्रयासों की सराहना की।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।

*सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन*

द्वितीय दिवस पर सायना ग्रुप द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जांच दल के फस्ट क्लास मैनेजर श्री साहू ने बताया इस तरह के आयोजनों से बहुत सी चीजों का एक दुसरे को सीखने का मौका तो मिलता ही है साथ ही जो कमियां रहती है उन्हें पूरी करने का एक अवसर भी मिलता है। ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर वरुण गौतम ने बताया की आयोजन का मुख्य उद्देश्य खनन क्षेत्र से जुड़े कार्यबल में सुरक्षा की चेतना और जागरूकता का स्तर बढ़ाना है। इसके साथ उनके तकनीकी ज्ञान और कौशल को निरंतर विकसित करना है।

*छात्र छात्राओं को बांटे आकर्षक पुरस्कार*

इस अवसर पर आनंद माइनिंग के कर्मचारियों द्वारा मार्कडिल के माध्यम के अलावा गीतों एवं नाटक की प्रस्तुति के द्वारा भी स्वयं की रक्षा कैसे करें इस संबंध में बताया गया। आस पास के स्कूलों से पहुंचे छात्राओं ने भी पोस्टर बैनर के जरिए खान सुरक्षा एवं पर्यावरण से संबंधित पोस्टर बनाएं जिसको जांच टीम ने खूब सराहा और उन्हें सम्मान पत्र व ट्रॉफी देकर पुरस्कार किया। इस अवसर पर जनरल मैंनेजर व्ही के पांडे,आर के पांडे,विमल कुमार प्रुस्टी,संतोष पवार,अमित मिश्रा,पवन साहू सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें