यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में सनी लियोन की फोटो

इस ख़बर को शेयर करें

Sunny Leone in UP Police Recruitment Exam Admit Card:यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र में सनी लियोन की फोटो कैसे आई और किसकी शरारत है इस पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है,यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में सनी लियोनी के नाम से एडमिट जारी होने का मामला 18 फरवरी को सामने आया. खबरों की मानें तो सनी लियोनी की फोटो लगा प्रवेश पत्र सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद अधिकारियों ने जांच शुरु कर दी है. पूरे प्रदेश में परीक्षार्थी के नाम पर सनी लियोनी के नाम और फ़ोटो लगा प्रवेश पत्र जारी होने का मामला सुर्खियां बन रहा है. इस मामले में परीक्षार्थी का महोबा जिले से जुड़े होने के चलते हड़कंप मच गया.

 कहा से आई फोटो 

वहीं इस मामले में परीक्षार्थी का कहना है कि एडमिट कार्ड में सनी लियोन का नाम और फोटो कैसे आ गया उसे इस बारे में कुछ जानकारी नहीं है. पुलिस साल्वर गैंग की संभावनाओं को देखते हुए जांच में जुट गई है. कन्नौज जिले में सनी लियोन के नाम से जारी प्रवेश पत्र महोबा जनपद के रगौलिया बुजुर्ग गांव निवासी धर्मेन्द्र कुमार का पाया गया है.

छात्र ने पूछताछ में कही ये बात

रविवार को क्राइम ब्रांच परीक्षार्थी के गांव रगौलिया बुजुर्ग पहुंची और पूछताछ की. अभ्यर्थी धर्मेन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उसने महोबा से कंप्यूटर कैफे से पुलिस भर्ती के लिए आवेदन किया था. परीक्षा केन्द्र कन्नौज आया मगर उसके स्थान पर सनी लियोनी की फोटो के बाद वह परीक्षा देने के लिए नहीं गया. मामले में रविवार को गांव पहुंची पुलिस टीम ने परीक्षार्थी से गहनता से पूछताछ की.

जांच के बाद होगा स्पष्ट

अधिकारियों का कहना है कि जांच की जा रही है. जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी. अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम ने जानकारी देते हुए बताया कि जांच कराई जा रही है. किसी ने गलत नाम से आवेदन किया है.बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन के नाम और फ़ोटो सहित प्रवेश पत्र जारी होने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. कोई तकनीकि कमी बता रहा तो कोई सनी लियोनी के पुलिस भर्ती में शामिल होकर पुलिस बनने की बात कहकर चुटकी ले रहा है. अधिकारी भी पूरे मामले को लेकर खासे परेशान हैं. पुलिस के सामने इस पूरे मामले से पर्दा उठाना चुनौती बन गया है.


इस ख़बर को शेयर करें