पटवारी भर्ती घोटाले को लेकर छात्रों का उग्र प्रदर्शन  

इस ख़बर को शेयर करें

Students protest against Patwari recruitment scam:पटवारी भर्ती घोटाले को लेकर इंदौर में छात्रों ने उग्र प्रदर्शन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में इंदौर के छात्रों ने भोलाराम उस्ताद मार्ग से कलेक्टर कार्यालय तक रैली निकाली और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। छात्रों का आरोप है कि पटवारी परीक्षा में बड़े स्तर पर घोटाले हुए और सरकार ने जांच रिपोर्ट को छुपाकर सभी फर्जी पटवारियों को नियुक्तियां दे दी। नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन के नेतृत्व में छात्रों ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

छात्रों की मांग 

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।

वहीं छात्रों की मांग है की यदि जांच रिपोर्ट में सभी आरोप निराधार आए हैं तो रिपोर्ट सार्वजनिक करने में सरकार क्यों डर रही है ? प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में छात्रों ने सुबह हाथों में बैनर, पोस्टर लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए रैली निकाली और बाद में कलेक्टर कार्यालय जाकर परीक्षा को निरस्त करने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा।

24 को होगी कांउसिलिंग

वहीं गौरतलब है कि पटवारी भर्ती परीक्षा 2022 में सफल अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 24 फरवरी को होगी। कर्मचारी चयन मंडल ने रविवार शाम को परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी कर दिया। काउंसलिंग चयनित अभ्यर्थियों को आवंटित जिले में ही की जाएगी। उन्होंने कहा कि चयनित उम्मीदवार निर्धारित तारीख को काउंसलिंग के लिए उपस्थित नहीं होते हैं तो उस पद को रिक्त मानकर अभ्यर्थी की उम्मीदवारी निरस्त कर दी जाएगी।

धांधली के आरोप पर होल्ड कर लिया गया था रिजल्ट

पटवारी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट 30 जून 2023 को आया था। धांधली के आरोप लगे तो तत्कालीन शिवराज सरकार ने जांच होने तक रिजल्ट होल्ड कर दिया था। 13 जुलाई 2023 की शाम शिवराज सिंह चौहान ने X पर लिखा था, इस परीक्षा में एक सेंटर के रिजल्ट पर संदेह व्यक्त किया जा रहा है। लिहाजा इस परीक्षा के आधार पर की जाने वाली नियुक्तियां अभी रोक रहा हूं। सेंटर के रिजल्ट का पुनः परीक्षण किया जाएगा। इसके बाद आगे की कार्यवाही होगी। 19 जुलाई 2023 को जांच आयोग गठित किया गया। 8 महीने चली जांच के बाद जस्टिस राजेंद्र वर्मा ने रिपोर्ट सरकार को सौंपी। इसमें परीक्षा को क्लीन चिट दे दी गई। इसके बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने 15 फरवरी 2024 को पटवारी भर्ती परीक्षा के घोषित परिणाम के आधार पर ही नियुक्ति करने के आदेश दिए। आदेश के मुताबिक होल्ड किए गए ग्रुप-2 और सब ग्रुप-4 के परिणाम भी जल्द घोषित होंगे।

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें