छात्राओं के अपहरण की घटनाओं को रोकने विद्यार्थी परिषद ने मुख्यमंत्री के नाम सौपा एसडीएम को ज्ञापन 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :छात्राओं के अपहरण की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला सिहोरा नगर इकाई द्वारा मुख्यमंत्री के नाम सिहोरा एसडीएम को ज्ञापन सौपा गया।विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों का कहना है की क्षेत्र में हो रही लगातार छात्राओं के अपराह्न की घटनाएं सामने आ रही , कुछ दिन पूर्व 16 जनवरी 2024 को चिखली की छात्राओं को अपराह्न किया गया जिनका पता आज भी नहीं चला, यह विषय समाज के लिए चिंता का विषय बना हुआ है ,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक आनंद श्रीवास ने बताया कि क्षेत्र में हो रही लगातार अपहरण की घटना 16 जनवरी वी 31 जनवरी को सामने आई , जो कि पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर प्रश्नवाचक चिन्ह है, यदि शासकीय महाविद्यालय से लेकर रेलवे ओवर ब्रिज तक कमरे की व्यवस्था शासन शासन प्रशासन कराई ताकि छात्र छात्राओं सुरक्षित महाविद्यालय आ जा सके ।

 

 

 

अभाविप ने की ये मांग 

अभाविप सिहोरा द्वारा ज्ञापन सौपते हुए प्रशासन से मांग की है की जो छात्राएं अभी भी गुमशुदा हैं उन्हें जल्द से जल्द ढूंढा जाए, एवम् शासकीय श्याम सुंदर अग्रवाल महाविद्यालय के सामने बारटेक वा रेलवे ओवरब्रिज में के आसपास कैमरा व्यवस्था की जाए ,अभाविप सिहोरा ने मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के नाम सिहोरा एसडीएम को ज्ञापन सौपते समय सिहोरा जिला संयोजक आनंद श्रीवास ,नगर से मंत्री सुधीर बर्मन , आयुष यादव , सनद बर्मन , महाविद्यालय उपाध्यक्ष पूजा चक्रवर्ती , स्वाति उर्मलिया, विदित , संतोष विस्कर्मा, वा बड़ी संख्या में छात्राओं ने ज्ञापन सौंपा ।

 


इस ख़बर को शेयर करें