सिहोरा में बकरी चोरों की कार की टक्कर से बकरी मालिक पिता-पुत्र की मौत,दो घायल 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :बकरी चोरों को रोकने के लिए ग्रामीणो द्वारा लगाये गये तेल के टैंकर से चोरों की कार टकरा गई,घटना में बकरी मालिक पिता – पुत्र की मौत हो गई वहीं दो अन्य ग्रामीण घायल बताये जा रहे हैं।

क्या है पूरा मामला ?
मामला सिहोरा थाना क्षेत्र के हथलेवा सुहजनी ग्राम का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सिहोरा थाना में दिनंाक 7-2-24 की सुवह लगभग 8 बजे सुरेश कुमार दाहिया उम्र 41 वषर् निवासी ग्राम सुहजनी ने रिपोटर् दजर् कराई कि वह मजदूरी करता है मंगलवार की रात लगभग 2 बजे अपने घर में सो रहा था तभी चोर चोर चिल्लाने की आवाज आई तो वह घर के बाहर निकला देखा उसका चाचा धनीराम दाहिया, चचेरा भाई सोनेलाल दाहिया, राज दाहिया  आकाश दाहिया, नरेन्द्र पटैल खडे़ थे , नरेन्द्र पटैल ने बताया कि तुम्हारे चाचा धनीराम दाहिया के घर के सामने बनी सार के अंदर बंधी बकरियों केा कुछ लोग निकाल कर चुराकर ग्रे रंग की स्कापिर्यो गाड़ी में भरकर मुरैठ तरफ भागे हैं तो नरेंद्र पटैल ने अपने मोबाइल से ग्राम मुरैठ के बद्री बमर्न को फेान लगाकर बताया कि एक स्कापिर्यो गाड़ी बकरिंया चोरी करके मुरैठ तरफ आ रहे हैं गाड़ी को रोकना है तब बद्री बमर्न ने अपना टेªक्टर रोड पर लगा दिया बद्री पटैल ने नरेन्द पटैल केा फोन कर बताया कि टैक्टर अडाने के कारण से रोड जाम हो जाने से स्कापिर्यो गाड़ी वापस तुम्हारे गंाव तरफ आ रही है , नरेन्द्र पटैल ने बताया कि एक गाड़ी गांव सुहजनी तरफ तेजी से आ रही है, चाचा धनीराम दाहिया, चचेरा भाई सोने लाल दाहिया, राज दाहिया, आकाश दाहिया, और मोहल्ले के कुछ लोगों के साथ जाकर रोड के किनारे रखी खड़ी खाली मिट्टी तेल की लोहे की टंकी को स्कापिर्यो रोकने के लिये बीच रोड में खड़ी किये तभी स्कापिर्यो का चालक अपनी गाड़ी तेजी से चलाते हुये भागने के उद्देश्य से रोड के बीच में खड़ी मिट्टी तेल की टंकी को जान बूझकर जोरदार टक्कर यह जानते हुये मारा कि मिट्टी तेल की टंकी के पास खड़े हुये लोगों को क्षति या चोट आ सकती है या मृत्यु भी हो सकती है टंकी में टक्कर लगने से वहीं पर खड़े धनीराम दाहिया, सोनेलाल दाहिया, राज दाहिया  को सिर एवं पैर, आकाश दाहिया को सीना, पैर एवं सिर में चोटें आयीं मोहल्ले की सावित्री बाई पटैल को भी टंकी के टूटने से दाहिने पैर की ऐड़ी के पास चोट आयी है उसे स्कापिर्यो का नम्बर देखा ,प्लेट में एमपी 20 टीए 4775 लिखा है गाड़ी छतिग्रस्त होने से गाड़ी में बैेठे 3 व्यक्ति गाड़ी से उतरकर खेत की तरफ भाग गये, 108 एम्बुलेंस  से धनीराम दाहिया , सोनेलाल दाहिया, राज दाहिया, आकाश दाहिया को  उपचार हेतु शासकीय अस्पताल मझौली लेकर आये जहां चाचा धनीराम दाहिया उम्र 60 वषर् तथा सोनेलाल दाहिया उम्र 40 वषर् को डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया, राज दाहिया एवं आकाश दाहिया को उपचार हेतु जबलपुर रेफर कर दिया है। रिपोटर् पर धारा 457, 380, 308, 304, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। वहीं पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  सूयर्कांत शमार् एवं  एसडीओपी सिहोरा  सुश्री पारूल शमार् के मागर्निदेर्शन में थाना प्रभारी सिहोरा  विपिन बिहारी सिंह के नेतृत्व में  टीम गठित कर लगायी गयी।

इनका कहना है, मंगलवार की रात 2 के लगभग बकरी चोरों ने सुहजनी गांव से बकरी चुराई और भागने की फिराक में थे भागने के दौरान चोरों को रोकने के लिए ग्रामीणों द्वारा रास्ते मे लगाये गए तेल के टैंकर से कार टकराई और बकरी मालिक पिता पुत्र की मौत हो गई दो लोग घायल भी हुए हैं, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 457,380,304,308,34 के तहत मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच सुरु कर दी है।

सिहोरा टी आई विपिन बिहारी


इस ख़बर को शेयर करें