गोसलपुर में सम्राट अशोक की प्रतिमा खंडित,लोगों में आक्रोश
जबलपुर:सिहोरा तहसील के ग्राम बेला में स्थापित महान चक्रवर्ती सम्राट अशोक की प्रतिमा को असमाजिक तत्वों द्वारा खंडित किए जाने से क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है।विदित हो गत वर्ष 5 वर्ष पूर्व 2023 को ओबीसी एससी एसटी समाज के संयुक्त तत्वावधान एवं ग्राम वासियों द्वारा उक्त प्रतिमा की स्थापना की गई थी। ग्रामीणों ने अरोप लगाया है की शान्ति भंग करने की मंशा से असामाजिक तत्वो द्वारा 20 अगस्त की मध्य रात्रि में मूर्ति को खण्डित कर दिया गया था।
पुलिस की जांच शुर
मामला मंगलवार 20 अगस्त की देर रात का बताया जा रहा है, वहीँ घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। घटना की गंभीरता को देखते हुए तुरन्त डाग स्क्वायड की टीम भी बुलाई गई ।
*ओबीसी महासभा ने सोपे ज्ञापन*
ओबीसी महासभा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम सिहोरा एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर ग्राम बेला में स्थापित महान सम्राट अशोक की प्रतिमा को खंडित करने वालों को तत्काल गिरफ्तार किए जाने की मांग की है। क्षेत्र में व्याप्त आक्रोश का हवाला देते हुए महासभा ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले आसामाजिक तत्वों को तत्काल गिरफ्तार करने के साथ नवनिर्मित प्रतिमा पुन स्थापित किए जाने की मांग की है। ज्ञापन सौपते समय ब्लॉक अध्यक्ष ओबीसी जितेंद्र कुर्मी शेख दाहिया राम विशाल कोल बसंत लाल काछी ओंकार पटेल सुनील कुमार आदि उपस्थित रहे।
पुलिस ने किया मामला दर्ज
वहीं गोसलपुर पुलिस ने क्षेत्र में शांति भंग करने वाले अज्ञात आसामाजिक तत्वों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करते हुए मामले की विवेचना सुरु कर दी है।