खेल स्टेडियम को बना दिया गौशाला, खिलाड़ियों की बढ़ी परेशानी

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : इन दिनों पूरे जिले मे राष्ट्रीय राजमार्गो व मुख्य मार्गो से आवारा मवेशियों को हटाने का अभियान चल रहा है!जिसकी जवाबदेही गग्रामीण अंचलो मे ग्राम पंचायतो की है!साथ ही अभियान की मानिटरिंग के लिए भी अधिकारियो को दायित्व सौपे गए है!लेकिन इस अभियान को ग्राम पंचायते कर तो रही है लेकिन दूसरी ओर समस्या भी उतपन्न कर रही है!

खेल मैदान बना गौशाला 

वहीँ नियमानुसार आवारा मवेशियों को ग्राम पंचायते खाली पड़ी भूमि पर तार फेसिंग कर मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर रखा जाना है, लेकिन स्लीमनाबाद मे तो आवारा मवेशी अभियान के लिए गठित हाका गैंग सारे नियम कायदे ताक पर रखकर खेल स्टेडियम स्लीमनाबाद को ही गौशाला बना दिया गया है!हाका गैंग के द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग से रात्रि मे जो घूमन्तु मवेशियों को हटाया जाता उन्हें सीधे खेल स्टेडियम के अंदर बेढ दिया जाता है ओर सुबह होते फिर खेल स्टेडियम से बाहर निकाल दिया जाता है!

खिलाड़ियों ने सुनाई व्यथा, पूरे स्टेडियम के हाल बदहाल –

गौरतलब है कि स्लीमनाबाद मे विधानसभा स्तरीय खेल स्टेडियम बना है!जिसमें प्रतिदिन दर्जनों गांव के खिलाडी सुबह खेलों के हुनर सीखने आते है!साथ ही पुलिस व आर्मी की भी तैयारी करने वाले छात्र -छात्राये आती है!जो प्रतिदिन अभ्यास करती है!लेकिन उन्हें शनिवार को बिना खेल अभ्यास किये लौटना पड़ा!खिलाडियो ने बतलाया कि शनिवार की सुबह जब खेल स्टेडियम आये तो मवेशियों का झुंड का झुंड अंदर था!पूरे स्टेडियम मे गोबर ही गोबर फैला हुआ था!
जिससे खेल अभ्यास करने मे खिलाड़ियों को परेशानी हो रही थी!खिलाड़ियों ने अपना आक्रोश जताते हुए कहा कि स्लीमनाबाद ग्राम पंचायत के द्वारा यह गलत कार्य किया जा रहा है!यदि आगामी अब ऐसी स्थिति देखने को मिली तो फिर सभी खिलाडी विरोधाभास करेंगे!

इनका कहना है – अभिषेक कुमार जनपद सीईओ

स्लीमनाबाद खेल स्टेडियम मे मवेशियों को हाका गेंग के द्वारा रखें जाने का मामला प्रकाश मे आया था!
शनिवार को ही खेल स्टेडियम से मवेशियों को अलग कर दिया गया है!साथ ही ग्राम पंचायत के द्वारा खाली पड़ी भूमि पर तार फेसिंग करा ली गईं है जहाँ मवेशियों को सुरक्षित रखा जायेगा!

 


इस ख़बर को शेयर करें