हेड मोहर्रिरों को एसपी ने दिए ये आवश्यक निर्देश 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर:गुरुवार 7 दिसंबर के सुबह  11-30 बजे पुलिस कन्ट्ोलरूम में एसपी आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक शहर  प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध)  समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर दक्षिण)  कमल मौर्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (उत्तर/यातायात) प्रदीप कुमार शेण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण)  सूर्यकांत शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सोनाली दुबे, की पस्थिति में थानों में पदस्थ हैड मोहर्रिरों की एक की बैठक ली गयी।

दिए ये निर्देश 

वहीं  बैठक में उपस्थित हैड मोहर्रिरों से परिचय प्राप्त करते हुये एसपी ने कहा कि किसी भी थाने में एचसीएम का पद बहुत की महत्वपूर्ण पद है, थाना प्रभारी के बाद थाने के एचसीएम को थाने की कार्यप्रणाली की सम्पूर्ण जानकारी होना चाहिये। थाने से जो भी जानकारी वरिष्ठ कार्यालयों को भेजी जाती है, भेजी जाने वाली जानकारी को पहले स्वयं चैक करें उसके बाद थाना प्रभारी के समक्ष प्रस्तुत करते हुये थाना प्रभारी के हस्ताक्षर करवाकर एंव स्वयं के काउंटर साईन कर भेंजें। थानों में संधारित किये जाने वाल अपराध रजिस्टर एवं जप्तीमाल रजिस्टर एवं व्हीसीएनव्ही रजिस्टर आदि अपडेट होना चाहिये, सभी रजिस्टरों में एचसीएम स्वयं की हैण्ड राईटिंग में इंन्ट्री करेंगे, इसके साथ ही आपने सभी एचसीएम से उनके द्वारा सीसीटीएनएस प्रोजेक्ट आने के बाद क्या-क्या कार्यवाही की जा रही है, जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निेर्देश दिये।


इस ख़बर को शेयर करें