झोपड़ी में रहने वाले कमलेश्वर डोडियार विधायक बन गए

इस ख़बर को शेयर करें

मध्यप्रदेश /रतलाम: समय बड़ा बलवान होता है,समय की ही बलिहारी है की जिस समय भाजपा और कांग्रेस अपनी-अपनी जीत की खुशी में बड़े-बड़े दावे कर रही हैं, ऐसे में कमलेश्वर दोनों राष्ट्रीय पार्टियों को आईना दिखा रहे हैं।कमलेश्वर डोडियार विधायक बन गए है।कमलेश्वर रतलाम जिले की सैलाना विधानसभा सीट से चुनाव लड़े और जीत हासिल की।

 

झोपड़ी में रहते हैं 12 लाख रुपये कर्ज लेकर चुनाव लड़े 

वहीं आज देखा जाये तो चुनाव रुपया-पैसा, पीआर एजेंसी, महंगी गाड़ियां और दबदबे के बल पर लड़ा जाता है, लेकिन कमलेश्वर डोडियार ने इन सबके आभाव में भी चुनाव जीत लिया है। कमलेश्वर के पास ना तो आलीशान घर, महंगी गाड़ी और ना ही पैसे हैं, उनके पास है तो बस जनता का प्यार। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कमलेश्वर डोडियार ने 12 लाख रुपये कर्ज लेकर चुनाव लड़ा। वह झोपड़ी में रहते हैं।

हीरो स्प्लेंडर बाइक पर सवार होकर पहुँचे भोपाल 

गुरुवार को सोशल मीडिया पर कमलेश्वर का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वो एक हीरो स्प्लेंडर बाइक पर सवार होकर भोपाल विधानसभा में कागज जमा करने जा रहे हैं। उनकी बाइक पर ‘MLA’ लिखआ हुआ है। जिस जमाने में एक मामूली नेता भी स्कार्पियो और फॉर्च्यूनर कार लेकर चलते हैं उस जमाने में डोडियार बाइक से सवारी कर रहे हैं।


इस ख़बर को शेयर करें