पर्चा हल करने के बाद विद्यार्थियों के चेहरों मैं दिखी मुस्कान

इस ख़बर को शेयर करें

कटनी/स्लीमनाबाद(सुग्रीव यादव ): बोर्ड कक्षा 10 के विद्यार्थियों के चेहरों पर पर्चा हल करने के बाद मुस्कान नजर आई। सभी विद्यार्थी खुश थे। सोमवार 2 फरवरी से बोर्ड कक्षा 10 वी की परीक्षा प्रारंभ हो गई।बहोरीबन्द विकासखण्ड मैं 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। दसवी का पहला प्रश्नपत्र हिंदी विषय का था।विकासखण्ड मैं दर्ज 3252 विद्यार्थियों मैं 3212 विद्यार्थी उपस्थित हुए व 40 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे।  2 फरवरी से प्रारंभ हुई 10 वी की परीक्षा 28 फरवरी तक चलेगी। विद्यार्थियों को केन्द्र में सुबह 8.30 बजे पहुंचना होगा। प्रश्न पत्र सुबह 9 बजे से प्रारंभ होगा।स्लीमनाबाद मैं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परीक्षा केंद्र से प्रश्न पत्र हल करने के बाद बाहर आये विद्यार्थियों के चेहरों मैं मुस्कान देखने को मिली।विद्यार्थियों का कहना था कि पेपर सरल आया था। हल करने में किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई। आगे के पेपर के लिए और अच्छी मेहनत की जाएगी।जिस तरह से हमने मेहनत किए थे, उसी के अनुरुप पर्चा आया और हमने हल भी किया। सिलेबस के अंदर से ही प्रश्न पूछे गए थे।यहां 346 परीक्षार्थी मैं 341 उपस्थित हुए।

आज से 12 वी की परीक्षा _

विकासखंड शिक्षा अधिकारी अशोक झारिया ने बताया कि 12 वी कक्षा की बोर्ड परीक्षा 6 फरवरी मंगलवार से शुरू होगी,जो 5 मार्च तक चलेगी।12 वी का भी पहला प्रश्नपत्र हिंदी विषय का होगा


इस ख़बर को शेयर करें