नशे के अवैध कारोबार को करें ध्वस्त,अपराधियों पर करें सख्त कारवाई,एसडीओपी अखिलेश गौर

इस ख़बर को शेयर करें

कटनी/स्लीमानाबाद(सुग्रीव यादव ); एसडीओपी स्लीमनाबाद अखिलेश गौर ने सोमवार को एसडीओपी कार्यालय स्लीमनाबाद मैं पुलिस अनुभाग अंतर्गत अपराध नियंत्रण व कानून व्यवस्था की समीक्षा की।एसडीओपी अखिलेश गौर ने अनुभाग अंतर्गत आने वाले स्लीमनाबाद,बहोरीबंद, बाकल,पान उमरिया व ढीमरखेड़ा थाना प्रभारियों की मौजूदगी में आयोजित बैठक में जघन्य एवं सनसनीखेज अपराध, नशामुक्ति  अभियान, भू-माफिया, खनिज एवं रेत माफिया, शराब माफिया के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये ।एसडीओपी अखिलेश गौर ने कहा कि नशे के जहर से समाज को बचाने के लिए नशे के अवैध कारोबार की जड़ पर प्रहार जरूरी है। ऐसे अपराधियों को ध्वस्त करें। खुले में शराब पीने, शराब पीकर हुडदंग करने और वाहन चलाने और यातायात नियमों का पालन नही करने वाल पर सख्त कार्यवाही सुनिश्चित करें।जघन्य अपराधियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाये ताकि अपराधी दुस्साहस न कर सके। अपराधों पर अंकुश लगे, अपराधी को सजा मिले, पीडि़त को न्याय मिले और समाज के हर वर्ग सहित आम जन ,गरीब एवं कमजोर स्वयं को सुरक्षित महसूस करें।

सूचना तंत्र को करें विकसित_

एसडीओपी अखिलेश गौर ने कहा कि नशे के अवैध कारोबार में लिप्त और सार्वजनिक स्थलों पर शराबखोरी के हॉट-स्पॉट को चिन्हित किया जाय। इसके लिए इंटेलिजेंस व्यवस्था को बेहतर बनायें।  बेहतर निगरानी व कारगर सूचना तंत्र विकसित करें ताकि इन गतिविधियों की पतासाजी कर ठोस कार्यवाही की जा सके।साथ ही सूचना मिलते ही नशे के विरूद्ध त्वरित और ठोस कार्यवाही सुनिश्चत करें।
नाबालिक वाहन चालकों, हेलमेट बिना लगायो वाहन चलाने वाले वाहन चालकों, अवैध खजिन के उत्खनन और परिवहन में लिप्त लोगों के विरूद्ध अभियान चलाकार सख्त कार्यवाही की जाए।साथ ही जहां_जहां भी जुआ_सट्टा संचालित हो उन्हें बंद कराए।इस दौरान स्लीमनाबाद थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया,सुरेंद्र शर्मा,किशोर कुमार दिवेदी,सिद्धार्थ रॉय,मोहम्मद शाहिद उपस्थित रहे।

 


इस ख़बर को शेयर करें