बहनों ने भाइयों की ललाट पर लगाया तिलक, लंबी उम्र की कामना

इस ख़बर को शेयर करें

 

स्लीमनाबाद :होली (धुलेंडी) के त्योहार के दूसरे दिन मंगलवार को स्लीमनाबाद व बहोरीबन्द तहसील क्षेत्र मैं भावनाओं के रंग बिखरे। भाईदौज के शुभ मौके पर घर-घर भाईयों को बहनों ने तिलक लगाया और उनकी लंबी उम्र के साथ सफलता की कामना की। बहन-भाई के इस प्रेम और स्नेह को देख भाईयों ने भी जीवन भर साथ निभाने का संकल्प लिया। भोर की पहली किरण के साथ ही भाईयों की प्रतीक्षा का सिलसिला शुरू हो गया था। बहनों ने अपने घर के द्वार पर दोनों ओर गाय के गोबर से दूज बनाकर दूध, भात, रोली और अक्षत से दूज की पूजा की और अपने भाईयों की बाट जोहने लगी। जब भाई घर पहुंचे तो थाली में श्रीफल, रोली, अक्षत और मिठाई रखकर उन्हें तिलक किया, फिर मिठाई से मुंह मीठा करया और भगवान से भैय्या की दीर्घायु होने की कामना की। भाईयों ने भी अपनी प्यारी बहन को उपहार में वस्तुएं या नकद राशि देकर उनको सम्मान दिया। इस मौके पर नारियल और मिठाई की भी जमकर बिक्री हुई।

 


इस ख़बर को शेयर करें