जनसवांद :पुलिस का डर अपराधियों को हो आमजन को नहीं ,सिहोरा विधायक वरकड़े 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर /सिहोरा :,आम लोगों को पुलिस से जोड़ने एवं उनकी समस्याओं का प्रारंभिक स्तर पर ही निदान करने की दिशा में जन संवाद एक बेहतर प्रयास है उक्त आशय के उद्गार सिहोरा विधायक संतोष बरकड़े ने सिहोरा थाना प्रांगण में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किये। एडिशनल एसपी ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पारुल शर्मा,नगर पालिका अध्यक्ष संध्या दिलीप दुबे,मझौली जनपद अध्यक्ष विद्या दिनेश चौरसिया की उपस्थिति में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिहोरा विधायक संतोष बरकड़े ने आगे कहा कि आम लोगों में पुलिस का भय होने के कारण वे क्षेत्र की अपराधिक गतिविधियों की जानकारी रखते हुए भी पुलिस से बताने से कतराते हैं। सरकार की मनसा अनुसार जन संवाद के माध्यम से ऐसा माहौल निर्मित करने का प्रयास किया जा रहा है की पुलिस का भय अपराधियों को हो ना की आम लोगों में।पुलिस की कार्यप्रणाली में नई सरकार बनने के बाद लचीला पन देखा गया है संबंधों को मधुर बनाने ऐसे संवाद ग्रामीण क्षेत्र में भी होगे और जनता का पुलिस से संवाद होगा तो समस्या का समाधान शीघ्र होगा ।प्रदेश स्तर पर आयोजित पुलिस जनसंवाद का कार्यक्रम में उपस्थित नगर पालिका अध्यक्ष संध्या दिलीप दुबे,मझौली जनपद अध्यक्ष विद्या दिनेश चौरसिया,पार्षद बेबी विनय पाल,नगर पालिका उपाध्यक्ष शारदा तिवारी, राजा मोर,जिला महामंत्री राजेश दाहिया,अनुपम सराफ, अरुण जैन,विनोद खत्री, राजा ठाकुर,अरुण जैन,शिशिर पांडे मंडल अध्यक्ष अंकित तिवारी,अधिवक्ता संघ अध्यक्ष रविदीप सिंह बैंस,एडवोकेट सुबोध पांडे,संजय सिंह सेंगर,एडवोकेट आशीष ब्यौहार,विजय श्रीपाल,मंसूर मंसूरी,अकरम अंसारी,अखिल तिवारी,वर्षा ठाकुर, ज्योति पटेल,राजू खान,मामा कुररिया,फ़ैज़ आलम शाह,शेख साबिर,सीएम राइज प्राचार्य अशोक उपाध्याय,प्राचार्य सरस्वती स्कूल बिनोद गर्ग ने पुराने बस स्टेंड में ट्राफिक व्यवस्था में सुधार बल की तैनाती,अतिक्रमण, झंडा बाजार में सड़क पर पसरे बाजार ज्वालामुखी एवं मृगनयनी रोड में सड़क पर अवैध पार्किंग रात्रि के साथ-साथ दिन में भी पुलिस पेट्रोलिंग एवं मुख्य चौराहा पर सीसीटीवी कैमरा खितौला बाजार में उप पुलिस चौकी शराब दुकानो को नगर से बाहर संचालित करने, नशे के सौदागरों पर अंकुश लगाने ग्रामीण क्षेत्र में समय से पुलिस सहायता उपलब्ध कराने के अलावा पुराने बस स्टैंड की यातायात व्यवस्था, खनिज परिवहन कर रहे ओवरलोड एवं बेलगाम भारी वाहनों पर अंकुश लगाने एवं विद्यालय समय पर पुलिस बल की सुनिश्चितता जैसी समस्याओं पर पुलिस के आला अधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराया। आभार व्यक्त थाना प्रभारी विपिन सिंह ने किया।


इस ख़बर को शेयर करें