36 केंद्रों मैं होगी 5 वी व 8 वी की परीक्षा, तीन किलोमीटर से दूर सेंटर पर जाने के लिए मिलेगी वाहन की सुविधा
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
स्लीमनाबाद (सुग्रीव यादव ): कक्षा 5 वीं व 8वीं की बोर्ड परीक्षा 6 मार्च से शुरू हो रही है। दोनों कक्षाओं के प्रवेश-पत्र आ चुके हैं, जो बंटना भी शुरू हो गए हैं। यदि इसमें कोई त्रुटि है तो उसे अभिभावकों को सुधारकर जल्द से जल्द देना होगा, ताकि उसे समय रहते दुरुस्त किया जा सके। इस बार अंकसूची प्रवेश-पत्र में दर्ज जानकारी के आधार पर ही तैयार होगी।वहीं दूसरी और परीक्षा के लिए बनाए सेंटरों ने बच्चों और उनके अभिभावकों की चिंता बढ़ा दी है। इस बार भी बच्चों को अन्य स्कूलों में ही परीक्षा देने जाना होगा। इसके लिए राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा एक जन शिक्षा केंद्र में 1 से 4 परीक्षा केंद्र बनाने का निर्णय लिया है। उसी अनुरूप बहोरीबंद विकासखंड मै परीक्षा केंद्र बनाए गए है,ताकि बच्चों को ज्यादा दूर न जाना पड़े। मुख्य परीक्षा के दौरान बड़ी कक्षाओं के विद्यार्थियों के परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में दिक्कत नहीं आती, लेकिन छोटी कक्षाओं के विद्यार्थी की चिंता ज्यादा रहती है। पिछले साल परीक्षा केंद्र दूर होने के कारण कई विद्यार्थी परीक्षा देने से वंचित रह गए थे। बच्चों की उपस्थिति शत प्रतिशत रहे, इसके लिए परीक्षा केंद्रों के लिए वाहन की व्यवस्था भी की जायेगी ।यदि बच्चे का परीक्षा केंद्र घर से 3 किमी दूर है, तो वाहन सुविधा के दायरे में आएगा। पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था के साथ विभाग द्वारा बच्चे लाने और ले जाने की व्यवस्था की जाएगी।
ऑफलाइन ही आएंगे पेपर_
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।
बहोरीबंद जनपद शिक्षा केंद्र के बीएससी अमित पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष ऑफलाइन और ऑनलाइन पेपर की व्यवस्था की गई है। यदि परीक्षा केन्द्रों पर प्रिंटर है, तो वहां ऑनलाइन पेपर आएंगे और फिर प्रिंट निकालकर विद्यार्थियों को दिए जाएंगे। प्रिंटर की व्यवस्था न होने पर ऑफलाइन पेपर आएंगे।बहोरीबंद विकासखंड में 90 फीसदी ऑफलाइन पेपर ही आएंगे, क्योंकि सभी जगह प्रिंटर की व्यवस्था नहीं है और बिजली गुल होने पर परीक्षा प्रभावित हो सकती है।
कक्षा 5 व 8 वी का पहला प्रश्नपत्र हिंदी विषय का रहेगा।बहोरीबंद विकासखंड अंतर्गत इन दोनो कक्षाओ मैं 263 शासकीय व 55 निजी स्कूलों के 7814 विद्यार्थी शामिल होंगे।
यहां बनाए गए हैं केन्द्र_
बहोरीबंद विकासखंड मै
परीक्षा केन्द्र शासकीय प्राथमिक शाला कौडीया, ककरेहटा,
शासकीय माध्यमिक स्कूल हथियागढ़,पटना मढिया,गुदरी,मसंधा, कूड़न,पथराडी पिपरिया,पटोरी, नीमखेड़ा,निमास,इमलिया,चरगवा, बरतरा
,राखी,बडखेड़ा,देवरी, कुआं,नयागांव,
शासकीय हाई स्कूल डिहुटा,पोड़ी,पाकर, रामपाटन,किरहाईं पिपरिया, खम्हरिया व शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल स्लीमनाबाद,धुरी, तेवरी,बंधी स्टेशन, बचैया,बहोरीबंद ,कूड़ा मर्दानगढ़ शामिल है।
इनका कहना है_ प्रशांत मिश्रा बीआरसी बहोरीबंद
6 मार्च से 5 वी व 8 वी की बोर्ड परीक्षा शुरू होगी।
बोर्ड परीक्षाओं को लेकर तैयारी की जा रही है और सभी केन्द्र नियमानुसार व आसपास के स्कूलों की दूरी को देखते हुए बनाए गए हैं, जिससे विद्यार्थियों को परेशान न होना पड़ा।
प्रयास यही है कि कोई भी बच्चा परीक्षा से वंचित न हो, सभी की उपस्थिति अनिवार्य की गई है। परीक्षा को लेकर सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।