श्रमदान कर दिया गया जल संरक्षण का संदेश,बहोरीबंद विकासखंड मे नमामि गंगे अभियान का हुआ आगाज

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : बहोरीबंद विकासखंड मे राज्य शासन के आदेशानुसार बुधवार 5 जून से नमामि गंगे अभियान का आगाज हुआ!अभियान के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायतों मे जल सम्मेलन आयोजित हुआ!जहाँ कुएं,बावड़ी, जल संरचनाओं की साफ -सफाई हेतु श्रमदान किया गया!
ग्राम पंचायत पिपरिया परोहा मे ग्राम पंचायत वा नवांकुर संस्था युवा सवेरा समिति के जल सम्मेलन आयोजित किया गया!जहाँ युवा सवेरा समिति प्रमुख गोवर्धन रजक के द्वारा जल संरक्षण व संवर्धन का संकल्प दिलाया!साथ ही विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में पौधरोपण किया गया!
साथ ही ग्रामीणों को जल संरक्षण एवं   पर्यावरण को बचाने के लिए प्रेरित किया गया!इस दौरान सरपंच शकुन बाई, सचिव राजेंद्र तिवारी, ग्राम रोजगार सहायक, अमर बहादुर यादव, कौशल किशोर बर्मन, लल्लू लाल रजक उपयंत्री रमाशंकर हल्दकर सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे!

16 जून तक चलेगा अभियान

जनपद सीईओ अभिषेक कुमार ने बताया कि नमामि गंगे अभियान अंतर्गत जल के संरक्षण व संवर्धन के लिए 5 से 16 जून तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। अभियान मे विभिन्न सामाजिक संगठन जुडकऱ जन भागीदारी के साथ जल का संवर्धन व संरक्षण करेंगे!साथ ही नारे लेखन, जागरुकता कार्यक्रम के माध्यम से सभी लोगों तक यह संदेश पहुँचाया जायेगा!वही जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक अरविंद शाह ने बताया कि नमामि गंगे अभियान के तहत कुएं, तालाब, बावडिया, जल स्रोतों के संरक्षण के लिए किस तरीके से जन भागीदारी दी जा सकती हैं उस पर रुपरेखा बनाई गईं है!


इस ख़बर को शेयर करें