पेट्रोल-डीजल की किल्लत शुरू,नए कानून के विरोध मे हड़ताल से जनजीवन प्रभावित,पम्पो पर लगी रही लंबी-लंबी कतारें

इस ख़बर को शेयर करें

कटनी/स्लीमनाबाद(सुग्रीव यादव ); केेंद्र सरकार के हिट एंड रन के नए कानून के विरोध में ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल ने जनजीवन को प्रभावित करना शुरू कर दिया है। नए साल का पहले दिन  ट्रक और बसों की हड़ताल से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई ।बहोरीबंद विकासखण्ड क्षेत्र के स्लीमनाबाद, बाकल व बहोरीबंद क्षेत्र मे  स्थिति यह रही कि पेट्रोल पंप खाली हो चुके हैं।पम्पो संचालकों ने पम्प पर पेट्रोल-डीजल नही इसकी सूचना चस्पा कर दी।सुबह पवन दीप आटोमोबाइल पेट्रोल पंप पर पेट्रोल मिलना शुरू हुआ तो पलभर मैं भारी भीड़ उमड़ पड़ी।डीजल की किल्लत शुरू हो चुकी है। रविवार देर रात से शुरू हुई बसों और ट्रक ड्राइवरों की इस हड़ताल के बाद ये स्थिति उतपन्न हुई है।सोमवार को स्लीमनाबाद बस स्टैंड मैं यात्री  अपने गंतव्य स्थानों पर जाने परेशान दिखे।
यात्री बसों का इंतजार कर रहे थे। इस उम्मीद में हैं कि कब बस आए और कब वे घर लौटें। हमेशा सवारियों के इंतजार में रहने वाले ऑटो चालक भी सवारियों को नहीं ले जा रहे थे।
नये साल के पहले दिन लोग मंदिरों में दर्शन करने, घूमने सड़कों पर निकल पड़े लेकिन पेट्रोल नहीं मिलने के कारण उन्हें परेशान होना पड़ा ।एक दूसरे वाहनों से पेट्रोल निकाल काम चलाना पड़ा तो कुछ पैदल ही दो पहिया वाहनों को लेकर चले।कुछ पम्पो पर पेट्रोल तो मिला लेकिन वहाँ लंबी लंबी कतारें लगी रही।


इस ख़बर को शेयर करें