मंदिरों मैं उमड़ी भक्तों की भीड़,पूजा अर्चना कर खुशहाली की कामना
कटनी/स्लीमनाबाद(सुग्रीव यादव ); नूतन वर्ष 2024 का सोमवार को आगाज हो गया।नूतन वर्ष सुखदायी व खुशहाली लाये इसको लेकर सुबह से ही मंदिरों ,देवालयों मैं लोगो की भीड़ दर्शन करने उमड़ी।लोगो ने भगवान की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि व खुशहाली की कामना की।
बहोरीबंद के प्रसिद्ध रुपनाथ धाम मैं अल सुबह से देर शाम तक लोगो की भीड़ उमड़ी।लोगो ने भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की साथ पर्यटन का भी आंनद लिया।सपरिवार भी लोग पहुँचे।लोगो ने वनभोज का भी आंनद लिया।
रुपनाथ मैं नूतन वर्ष मैं मेला जैसा नजारा था।सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल मौजूद रहा। वही तिंगवा स्थित शारदा व कालका मंदिर,खडरा स्थित शारदा मन्दिर मे नूतन वर्ष मैं लोगो ने मत्था टेका।स्लीमनाबाद तहसील क्षेत्र मे हरिदास ब्रजधाम मैं व सिंहवाहिनी मन्दिर मैं अलसुबह से लोग पूजा अर्चना करने पहुँचे।सिंहवाहिनी मन्दिर मैं महिला मंडल के द्वारा सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया।वही दक्षिण मुखी हनुमान मन्दिर मैं भी पूजा अर्चना भक्तों के द्वारा की गई।
जगह जगह रामचरित मानस पाठ का आयोजन किया गया।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें।
लघु वृंदावन धाम मैं दिखा भक्तिमय नजारा-
वही लघु वृंदावन धाम बांधा इमलाज स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर मे नूतन वर्ष का उमंग भक्तिभाव के साथ मनाया गया।
नूतन वर्ष के अवसर पर लोगो का अलसुबह से देर शाम तक मंदिर पहुँचने का सिलसिला चलता रहा।लोगो ने पूजा अर्चना कर खुशहाली की कामना की। दिनभर मंदिर मे धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुए। प्रातः 11 बजे श्री सद्भावना भजन मंडल हरदुआ व श्री बजरंग भजन मंडल बिरुहली के द्वारा भक्तिमय गीतों की प्रस्तुति दी गई।दिनभर मंदिर मैं भंडारे का आयोजन चला ,जहां मंदिर आ रहे लोगो को प्रसाद वितरण किया गया।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।
पुलिस की भी रही गश्त-
नए वर्ष के जश्न पर स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र मे कोई खलल उतपन्न न हो इसके लिए स्लीमनाबाद थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया ने पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र मे रात्रि 1 बजे तक गश्त की।पुलिस के द्वारा रात 10 बजे ही ढाबों को बंद करा दिया गया।नए साल के आयोजन पर थाना क्षेत्र मे शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस तैनात रही।
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।