खुले मैं मांस बेचने वालों की दुकानें की गई चिन्हित, अब जल्द होगी कारवाई

इस ख़बर को शेयर करें

कटनी/स्लीमनाबाद(सुग्रीव यादव );, तहसील मुख्यालय स्लीमनाबाद में लंबे समय से मांस-मछली की दुकानें खुले रूप से चल रही हैं। सड़क किनारे ठेले पर ही मछली, अंडे, चिकन की दुकान खोल रखी हैं। हैरानी की बात, तो यह है कि इसी के आसपास सामान्य खाद्य सामग्री की दुकानें भी खुली हैं, जिससे खुले रूप में लोगों की सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा है। अब प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के खुले रूप से मांस बिक्री के आदेश से कार्रवाई की उम्मीद जागी है।
प्रशासन भी कार्रवाई का प्लान तैयार कर काम कर रहा है। शुक्रवार को स्लीमनाबाद तहसीलदार संदीप ठाकुर, नायब तहसीलदार राजकुमार नामदेव,थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया पुलिस बल के साथ स्लीमनाबाद मैं मांस, अंडा, मछली की दुकान चलाने वालों को चिहिंत किया है।
इसके बाद शुक्रवार को लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजार का भी निरीक्षण किया और खुले मैं विक्रय कर रहे मांस विक्रेताओं को सख्त हिदायत दी।
कहा कि अगले सप्ताह से उक्त बहोरीबंद चौराहे पर बाजार के दिन मांस विक्रय की दुकानें नही लगेगी।
तहसीलदार ने मौके पर ही ग्राम पंचायत सरपंच को बुलवाया और मांस विक्रय की दुकानें लगने को लेकर भूमि आवंटित करने को कहा।
जिस पर यह तय हुआ कि अगले सप्ताह से भेड़ा रोड पर मांस विक्रय की दुकानें लगेंगी।
जिसपर मांस विक्रेताओं को सख्त निर्देश भी दिए गए कि उक्त स्थल जो आवंटित हुआ है,वहां भी खुले मैं मांस विक्रय नही होगा।मांस एवं मछली विक्रय की दुकानों मैं अपारदर्शी कांच एवं सफाई की व्यवस्था होना चाहिए।
किसी भी धार्मिक स्थल के मुख्य द्वार के सामने 100 मीटर की दूरी के भीतर उनका विक्रय प्रतिबंधित है।
जो भी मांस व मछली का विक्रय कर रहे है वो लाइसेंस की शर्तों का पालन कड़ाई से करें।
साथ मांस दुकानों के संचालक अपनी दुकानों के आसपास स्वच्छता का ध्यान नही रखते है।साथ ही कुछ अवशेष खुले मैं फेंक दिए जाते है,जिससे वहां गंदगी रहती है।इसलिए स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें।
यदि अब खुले में मांस व मछ्ली का विक्रय होते पाया गया तो कारवाई की जाएगी।


इस ख़बर को शेयर करें