ग्राम पंचायत से सचिव रहता है नदारद,विकास कार्यों व हितग्राही मूलक योजनाओं को लगाया जा रहा पलीता

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : गावों का सर्वांगीण विकास हो इसके लिए ग्राम पंचायतों का प्रमुख दायित्व होता है।सरकार की जन कल्याण कारी व हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ धरातल तक आमजन को मिले यह जिम्मेदारी ग्राम पंचायतों मैं पदस्थ कर्मचारियों की होती है।लेकिन कर्मचारियों की मनमानी से सरकार की योजनाओं का लाभ धरातल तक मूर्तरूप नही ले पा रहा हैं।ताजा मामला बहोरीबंद जनपद की ग्राम पंचायत सलैया फाटक का सामने आया है।जहां वर्तमान मैं पदस्थ सचिव की मनमानी से ग्रामीणों के साथ पंचायत के जनप्रतिनिधि भी परेशान है।
ग्राम पंचायत के पंचों व ग्रामीणों ने सचिव नारायण चौधरी की मनमानी की शिकायत कलेक्टर से कर जांच व कारवाई की मांग की है।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

ग्राम पंचायत रहती है तालों मैं कैद,सचिव रहता है नदारद_
पंच कमलेश कुमार,लक्ष्मी बाई,रमेश प्रसाद, लौंगा बाई,सुशीला बाई व ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपी शिकायत के माध्यम से बताया कि वर्तमान सचिव नारायण चौधरी कभी कभार ही ग्राम पंचायत आता है।अधिकतर समय ग्राम पंचायत तालों मैं ही कैद रहती है।
नारायण चौधरी की पदस्थापना सलैया फाटक मैं 18 फरवरी 2024 को हुई थी,तब से लेकर अब तक सचिव की लचर व्यवस्था जारी है।
मनरेगा योजना मैं 18 फरवरी से आज तक सचिव के द्वारा किसी भी कार्य मै मजदूरों को नही लगाया गया एवम श्रमिक नियोजन शून्य है।
प्रधानमंत्री आवास योजना मैं हितग्राहियों द्वारा किए गए कार्यों की पहली,दूसरी और तीसरी किश्त पूर्ण आवासो की जियो टैग नही की गई।जन्म/मृत्यु प्रमाण पत्र भी सचिव के द्वारा नही बनाए जा रहे है जिससे लोग ग्राम पंचायत कार्यालय के चक्कर लगाने विवश है।साथ ही आज तक सचिव ने अपनी आईडी पासवर्ड नही बनवाए ।

पीएम आवास हितग्राहियों से कर रहा वसूली, नही बना रहा मृत्यु प्रमाण पत्र_
पंचों ने बताया कि पीएम आवास हितग्राहियों से जियो टैग के नाम पर राशि भी वसूल की जा रही है।जिसका वीडियो भी गत दिनों सोशल मीडिया मैं वायरल हुआ था।
साथ ही ग्रामीण भागचंद चौधरी ने बताया कि उनकी माता का निधन हो गया था।निधन उपरांत समयावधि अधिक हो जाने से तहसीलदार के द्वारा मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आदेश किया गया,लेकिन सचिव के द्वारा नही बनाया गया।साथ ही सीमा बसोर ने बताया कि उनके पति की भी मृत्यु हो चुकी है।मृत्यु उपरांत मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए ग्राम पंचायत कार्यालय मैं आवेदन किया गया,लेकिन सचिव द्वारा मृत्यु प्रमाण पत्र नही बनाया गया।
जिससे जरूरी कामकाज को लेकर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।

इनका कहना है_ अभिषेक कुमार जनपद सीईओ

ग्राम पंचायत सलैया फाटक मैं पदस्थ सचिव नारायण चौधरी की मनमानी का मामला संज्ञान मै आया है।मामले की जांच कराई जायेगी।
जांच उपरांत दोषी पाए जाने पर सचिव के विरूद्ध कारवाई प्रस्तावित की जायेगी।

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें