पुलिस की अवैध शराब पर कार्यवाही 476 लीटर कच्ची शराब सहित 30 लीटर जहरीली शराब जप्त 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर ;पुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य प्रताप सिंह के निर्देश पर थाना कटंगी अंतर्गत कूड़न मोहल्ला में अवैध शराब उतारने के ठिकानों पर कार्यवाही की गई ,इस दौरान पुलिस ने कच्ची शराब के अवैध कारोबार में लिप्त 8 महिलाओं सहित 11 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए 476 लीटर कच्ची शराब एवं 30 लीटर जहरीली कच्ची शराब जप्त की है, साथ ही कच्ची शराब उतारने हेतु तैयार किया हुआ लगभग 03 हजार लीटर लाहन तथा भट्टियॉ भी पुलिस द्वारा नष्ट की गई है।

एसपी के निर्देश पर कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.)* को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना कटंगी अंतर्गत कूडन मोहल्ला में बडे पैमाने में कच्ची शराब उतारी जाती है, सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही किये जाने हेतु आदेशित किये जाने पर आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  सूर्यकांत शर्मा एवं एसडीओपी पाटन  लोकेश डाबर के निर्देशन में थाना प्रभारी कटंगी  पूजा उपाध्याय, थाना प्रभारी बेलखेडा  सरोजनी टोप्पो चौकसे के नेतृत्व में थाना कटंगी, शहपुरा, पाटन, बेलखेडा तथा पुलिस लाईन से भेजे गये अतिरिक्त बल की गठित टीमों द्वारा अवैध शराब के कारोबार में लिप्त 8 आरोपियों को 476 लीटर कच्ची शराब के एवं 3 आरोपियों को 30 लीटर जहरीली कच्ची शराब के साथ रंगे हाथ पकडा गया तथा कच्ची शराब उतारने हेतु तैयार किया हुआ लगभग 03 हजार लीटर लाहन तथा भट्टियॉ नष्ट की गयी।

यह है पूरा मामला 

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज दिनांक 1-5-24 की सुबह थाना प्रभारी कटंगी  पूजा उपाध्याय, थाना प्रभारी बेलखेडा श्रीमति सरोजनी टोप्पो चौकसे के नेतृत्व में थाना कटंगी, शहपुरा, पाटन, बेलखेडा एवं पुलिस लाईन स्टाफ की गठित टीमों के द्वारा थाना कटंगी अंतर्गत वार्ड नम्बर 1 कूड़न मोहल्ला कटंगी में अवैध शराब उतारने के ठिकानों पर योजनाबद्ध तरीके से संयुक्त रूप से दबिश देते हुये कच्ची शराब उतारने हेतु तैयार किया हुआ लगभग 03 हजार लीटर लाहन तथा भट्टियॉ नष्ट की गयी एवं विशाल कुचबंधिया उम्र 32 वर्ष निवासी कूड़न मोहल्ला कटंगी को 60 लीटर कच्ची शराब एवं बलराम कुचबंधिया उम्र 35 वर्ष निवासी कूड़न मोहल्ला कटंगी को 56 लीटर कच्ची शराब, तथा शिवानी कुचबंधिया पिता प्रकाश कुचबंधिया उम्र 23 वर्ष निवासी कूडन मोहल्ला कटंगी को 60 लीटर कच्ची शराब एवं सरिता कुचबंधिया पति अशोक कुचबंधिया उम्र 35 वर्ष निवासी कूडन मोहल्ला कटंगी को 60 लीटर कच्ची शराब तथा कामिनी कुचबंधिया पति प्रकाश कुचबंधिया उम्र 40 वर्ष निवासी कुचबंधिया मोहल्ला को 60 लीटर कच्ची शराब एवं काजल कुचबंधिया पति ताल सिंह कुचबंधिया उम्र 41 वर्श निवासी कूड़न मोहल्ला कटंगी को 60 लीटर कच्ची शराब तथा सपना कुचबंधिया पति अमित उर्फ पिंटू कुचबंधिया उम्र 25 वर्ष निवासी कूड़न मोहल्ला को 60 लीटर कच्ची शराब एवं जीरा बाई कुचबंधिया उम्र 34 वर्ष निवासी कूड़न मोहल्ला को 60 लीटर कच्ची शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया सभी ने अवैध शराब जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध प्रथक प्रथक धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

*कच्ची जहरीली शराब जप्त*

इसी प्रकार झाम सिंह उम्र 62 वर्ष निवासी कुचबंधिया मोहल्ला को पकड़ा गया जिसने पूछताछ पर 20-25 दिन पहले शराब उतारना एवं गड्डे में दबा कर रखना तथा आज बेचने के लिये निकालना बताया आरोपी के कब्जे से रखी एक पीले रंग के डिब्बा में 10 लीटर कच्ची शराब जिसमें तीक्ष्ण गंध आ रही थी जो जहरीली प्रतीत हो रही थी इसी प्रकार अन्नो बाई कुचबंधिया पति झाम सिंह कुचबंधिया उम्र 50 वर्ष निवासी कूडन मोहल्ला कटंगी से तीक्ष्ण गंध वाली 5 लीटर कच्ची जहरीली शराब तथा राखी कुचबंधिया पिता झाम सिंह कुचबंधिया उम्र 19 वर्ष से तीक्ष्ण गंध वाली 15 लीटर कच्ची जहरीली शराब जप्त करते हुये तीनों आरेापियेां के विरूद्ध प्रथक प्रथक धारा 34(1), 49 ए आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

*उल्लेखनीय भूमिका:-* अवैध शराब उतारने के ठिकानों पर दबिश देते हुये अवैध शराब जप्त करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कटंगी श्रीमति पूजा उपाध्याय, थाना प्रभारी बेलखेडा श्रीमति सरोजनी टोप्पो चौकसे के नेतृत्व में उप निरीक्षक कमलेश मेश्राम, उप निरीक्षक लवकुश साकेत ,उप निरीक्षक शब्बीर खान, उप निरीक्षक राजेश धुर्वे, उप निरीक्षक रचना, सहायक उप निरीक्षक गणेश प्रसाद दाहिया, सहायक उप निरीक्षक आनंद वाजपेयी, सहायक उप निरीक्षक मुन्नालाल गोटिया, सहायक उप निरीक्षक करन सिंह चौधरी, सहायक उप निरीक्षक मथुरा प्रसाद पौराणिक, सहायक उप निरीक्षक गोमती मरावी, कृष्णकांत, सहायक उप निरीक्षक नारायण सिंह, सहायक उप निरीक्षक संतोबाई, सहायक उप निरीक्षक अजय त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक संतोष बरकडे, आरक्षक चंद्रकांत, नितिन शाक्य, विश्वजीत सिंह, आशीष उपाध्याय, विजय यादव, विनय मिश्रा, अजय अहिरवार, अश्वनी, तरूण प्रजापति गुड्डू सिंह, आशीष चड़ार, अमित करियार, ब्रजेश ओझा, महिला आरक्षक बीना, वर्षा , संध्या गोमती बरकड़े, अर्पिता सिंह, सुलेखा चंदोलिया, श्यामली विश्वास, विशाखा, काजल सुमंत्रा मरावी, सुषमा टेकाम,की सराहनीय भूमिका रही।


इस ख़बर को शेयर करें