इस तिथि पर पैदा हुए लोगों को, शनि बना सकते हैं रंक से राजा

इस ख़बर को शेयर करें

*ज्योतिर्विद अंकशास्त्री और वास्तु विशेषज्ञ***ज्योतिर्विद निधिराज त्रिपाठी के अनुषार
किसका होता है 08 मूलांक जिन लोगों का जन्‍म 8, 17 या 26 तारीख को होता है, उनका मूलांक 08 है। इस मूलांक पर शनि देव का आधिपत्‍य है। शनि के प्रभाव के कारण इस मूलांक वाले लोग अपने भाग्‍य से ज्‍यादा कर्म पर भरोसा करते हैं। इनके बारे में कहा जा सकता है कि ये अपने जीवन में भाग्‍य के भरोसे बैठने वाले नहीं होते हैं बल्कि अपने कर्म से अपने भाग्‍य को बदलने का दम रखते हैं। अंकज्‍योतिष के अनुसार इन लोगों पर शनि देव की विशेष कृपा बरसती है।

आगे जानिए मूलांक 08 वाले जातकों से जुड़ी कुछ अन्‍य विशेष बातों के बारे में।

8 अंक कर्म का है कारक
08 मूलांक को कर्म का अंक बताया गया है और यह अंक अपने आकार की तरह ही संतुलन को दर्शाता है। इन लोगों के स्‍वभाव की बात करें, तो ये बहुत मेहनती, जिद्दी, मन से संतुलित, दार्शनिक स्‍वभाव वाले और निर्णय लेने में कुशल होते हैं।

हालांकि, इन लोगों की एकाग्रता क्षमता बहुत कमज़ोर होती है और ये एक ही काम पर अपना पूरा ध्‍यान लगा पाने में असमर्थ होते हैं। इनमें प्रशासनिक गुण कूट-कूट कर भरे होते हैं। ये व्‍यापार करने में कुशल होते हैं। इन्‍हें अपने जीवन में कुछ रोमांचक करना और चुनौतियों का सामना करना अच्‍छा लगता है।

शनि देव के होते हैं प्रिय
08 अंक शनि देव का है इसलिए इस मूलांक के लोगों पर शनि देव की विशेष कृपा रहती है। इन लोगों को अपने जीवन में कभी धन की कमी नहीं पड़ती है। ये आर्थिक रूप से संपन्‍न जीवन व्‍यतीत करते हैं। इनके बारे में ऐसा कहा जा सकता है कि इन जातकों को 30 वर्ष की उम्र में ज्‍यादा तरक्‍की मिलती है। इसके बाद इनकी किस्‍मत के दरवाज़े खुल जाते हैं और ये जिस भी काम को करते हैं, उसमें इन्‍हें सफलता जरूर मिलती है।

हालांकि, इन लोगों को अपने जीवन में भौतिक सुखों की प्राप्ति कम ही हो पाती है। इनके उच्‍च विचार होते हैं लेकिन इन्‍हें सादगी से जीना अच्‍छा लगता है। इनकी निर्णय लेने की क्षमता भी अच्‍छी होती है लेकिन किसी भी मुद्दे को गहराई से जाने बिना ये कोई फैसला नहीं लेते हैं। इन्‍हें अपनी बातों को अपने तक ही रखना पसंद होता है। ये नहीं चाहते कि कोई और इनके निजी मसलों में दखल दे।

कर्म करने पर विश्‍वास रखते हैं
शनि देव को कर्म का कारक एवं देवता कहा गया है इसलिए उनके अंतर्गत आने वाले इस मूलांक के जातक कर्म करने पर विश्‍वास रखते हैं। ये मेहनत करने से डरते नहीं हैं और कर्मठ होते हैं। अपना काम निकलवाने के लिए इन्‍हें न तो किसी की चापलूसी करना आता है और न ही इन्‍हें ये पसंद होता है कि कोई और इनकी चापलूसी करे। मेहनती और कर्मठ होने के कारण इन पर शनि देव की कृपा हमेशा बनी रहती है।
इन क्षेत्रों में मिलती है सफलता
मूलांक 08 वाले जातकों को तेल, लोहा, पेट्रोल और खनिज पदार्थ से जुड़े क्षेत्रों में व्‍यापार करने पर अच्‍छा मुनाफा कमाने का मौका मिलता है। ये स्‍टॉक मार्केट में भी अच्‍छा पैसा कमा सकते हैं। ये पैसों को ज्‍यादा महत्‍व देते हैं और इनके दिमाग पर हर समय पैसे कमाने की धुन ही सवार रहती है। ये अपना स्‍टार्ट-अप भी शुरू कर सकते हैं और इनमें एक सफल उद्यमी बनने के गुण भी होते हैं। ये फाइनेंस, मेडिसिन और कानून के क्षेत्र में अपना करियर बनाने के इच्‍छुक होते हैं। बेहतरीन निर्णय लेने की क्षमता होने की वजह से ये अच्‍छे सर्जन भी बन सकते हैं।

प्‍यार में होते हैं ईमानदार
मूलांक 8 वाले लोग अपने पार्टनर से बहुत प्‍यार करते हैं और इनके प्रति ईमानदार रहते हैं। इनके बारे में कहा जा सकता है कि ये अपने जीवनसाथी के लिए एक सच्‍चे और भरोसेमंद पार्टनर हैं। इसके अलावा ये अपने परिवार को भी बहुत ज्‍यादा अहमियत देते हैं। हालांकि, कभी-कभी ये अपने काम में इतने ज्‍यादा मशगूल हो जाते हैं कि अपने साथी को ही समय नहीं दे पाते हैं और उन्‍हें लगता है कि ये उन्‍हें नज़रअंदाज़ कर रहे हैं।
(कालचक्र खगोलीय ग्रह गणना चक्रम् ). सृष्टि का एक नियम हैं, जो बाटोगे बेहिसाब मिलेगा , फिर वह चाहे धन हो , अन्न हो , सम्मान हो , अपमान हो , नफरत हो या प्रेम । मनुष्य का पूर्वाद्ध हो या पुण्य का संचय या असंचय हो यह सब ग्रह निर्धारित करते है सुख एवं दुख का भी निर्धारण ग्रह करते है । मनुष्य कालचक्र से बधा हुआ है इन ग्रहो का निदान शास्त्रों मे मिलता है ।यदि आप कष्ट मे है या दुखी हैं तो आप हमसे सम्पर्क कर सकते है। *ज्योतिर्विद अंकशास्त्री और वास्तु विशेषज्ञ** *निधिराज त्रिपाठी*
सम्पर्क सूत्र– 9302409892 —————————————-


इस ख़बर को शेयर करें