बिल पास करवाने सरपँच ने मांगी थी घूस, ठेकेदार ने लगवा दिया ठिकाने
Lokayukta proceedings, female sarpanch arrested:बिल पास करवाने की एवज में महिला सरपँच ने ठेकेदार से 30 हजार रुपये की रिश्व्त मांगी थी लेकिन ठेकेदार ने रिश्वत खोर सरपँच को लोकायुक्त के जरिये ठिकाने लगवा दिया,लोकायुक्त ने आज 8 फरवरी के दिन 18 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला
मामला मंडला जिले के खेरी ग्राम का है लोकायुक्त से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आवेदक ठेकेदार शिशु सिंधु भलावी के द्वारा ग्राम खैरी जिला मंडला में निर्माण कार्य किया गया है,ठेकेदार ने कालेज में चबूतरा और बाउंड्री वॉल विधायक निधि से बनाया है जिसका पैसा ग्राम पंचायत खैरी मेंआया हुआ था, बिल पास कराने के लिए आरोपी सरपँच सीमा गोटिया सरपंच ग्राम खेरी जिला मंडला द्वारा 30000 रुपये की मांग की गई थी किंतु बाद में 18000 पर सौदा तय हुआ ।
ऐसे पकड़ में आई सरपँच
वहीँ आज आरोपी महिला सरपँच को 18000 रुपए की रिश्वत लेते हुए कार्यालय ग्राम पंचायत खेड़ी में धर दबोचा है।कार्यवाही के दौरान डीएसपी सुरेखा परमार इंस्पेक्टर स्वप्निल दास इंस्पेक्टर मंजू तिर्की एवं पांच अन्य सदस्य मौजूद रहे।