जन्मदिन मनाने जा रहे पिता पुत्र की सड़क हादसे में मौत
जबलपुर :जन्मदिन मनाने जा रहे एक दम्पति सड़क हादसे का शिकार हो गए घटना में पिता पुत्र की मौत हो गई जबकि महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है।
पत्नी और बच्चे के साथ मनाने जा रहा था जन्मदिन
मामला शहपुरा थाना क्षेत्र का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिनंाक 7-2-24 को एक्सीडेण्ट में घायलों को सीएचसी शहपुरा लाये जाने की सूचना पर पहॅुची पुलिस को मनोज कुशवाहा उम्र 41 वषर् निवासी ग्राम दिघौरी शहपुरा ने बताया कि किसानी करता है दिंनाक 7-2-24 को उसका छोटा भाई धमेर्न्द्र कुशवाह अपनी पत्नी रोशनी एवं बेटा रिषभ के साथ मोटर सायकल से सहसन जन्मदिन कायर्क्रम में जा रहे थे शाम लग्भग 7 बज उसे सौरभ कुशवाहा ने फोन पर बताया कि एक अज्ञात टेªक्टर का चालक तुम्हारे भाई का हनुमान मंदिर के पास मेनरोड पर एक्सीडेण्ट कर दिया है सूचना मिलने पर वह पहुॅचा देखा भाई धमेर्न्द्र कुशवाहा का सिर चेहरा पैर एवं भतीजा रिषभ कुशवाहा तथा बहू रोशनी घायल अवस्था मे थे तीनांे को उपचार हेतु शहपुरा अस्पताल लाया जहां डाक्टर ने चैक कर बहू रोशनी को उपचार हेतु मेडिकल कालेज रिफर किया तथा उसके भाई धमेर्न्द्र कुशवाहा उम्र 35 वषर् एवं भतीजे रिषभ कुशवाहा उम्र 10 वषर् को मृत घोषित कर दिया,, उसके भाई धमेर्न्द्र की मोटर सायकिल में किसी अज्ञात टेªक्टर के चालक ने तेज गति लापरवाही से चलाते हुये एक्सीडेण्ट किया है जिससे भाई धमेर्न्द्र एवं भतीजा रिषभ की मृत्यु हो गयी है,वहीं सूचना पर पहुँचीं पुलिस ने आरोपी टेªक्टर चालक के विरूद्ध धारा 279, 337, 304 ए भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।