बांग्लादेश में हिंद,बौद्ध और ईसाई समुदाय पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ सिहोरा में धरना प्रदर्शन, सौपा ज्ञापन 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंद,बौद्ध और ईसाई समुदाय पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ जगह -जगह ज्ञापन सौपकर आक्रोश व्यक्त किया जा रहा है,इसी को लेकर  सिहोरा में बुधवार के दिन सनातन चेतना मंच ने नगर के पुराने बस स्टैंड में विरोध प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा ।

सिहोरा के पुराने बस स्टैंड में प्रदर्शन, सौपा ज्ञापन 

बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंद, बौद्ध और ईसाई समुदाय पर हो रहे अत्याचारों से पूरे भारत मे आक्रोश है,सनातन चेतना मंच के बैनर तले हजारों की संख्या में लोगों ने संतो और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में धरना प्रदर्शन करते हुए भारत के राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार शशांक दुबे को ज्ञापन सौपते हुए बताया की हम भारत के नागरिक और सकल हिंद समाज के प्रतिनिधि, बांग्लादेश में हिंद, बौद्ध और ईसाईसमुदायों पर हो रहे अत्याचारों के प्रति अपनी गहरी चिंता और विरोध व्यक्त करते हैं। बांग्लादेश में वर्तमान मेंजो अत्याचार चल रहे हैं, वे न केवल मानवाधिकारों का उल्लंघन हैं. बल्कि इनसे हमारे साझा सांस्कृतिकऔर धार्मिक मुूल्य भी आहत हो रहे हैं।स्वतंत्रता के समय तत्कालीन पूर्व पाकिस्तान (वर्तमान मे बांग्लादेश) में 22% हिंदू थे। किंतु उन्हें दीजा रही यातनाओं के कारण, तथा उनका वंशच्छेद (Genoeide) करने के कारण, बांग्लादेश की पिछलीजनगणना तक वहां मात्र 7.9% ही हिंद बचे हैं। विशेषतः, विगत 5 अगस्त को फैली हिंसा के बाद, बांग्लादेशमें बड़ी संख्या में हिंदू समुदाय को लक्ष्य बनाकर, उनकी हत्याएं की जा रही है। उनके घर लूट जा रहे हैं। उनकीजवान बेटियों पर अत्याचार किए जा रहे हैं।

हिंदुओ पर हो रहे अत्याचार 

5 अगस्त से अब तक कुछ हजार हिंदुओं की हत्या की गई हैं। हिंदुओं पर हमले की 6.000 से ज्यादाघटनाएं हो चुकी हैं। खुलना, रंगपुर, राजशाही, बारिसाल, चिटगांव, सिल्हट… इन सभी विभागों में हिंदओं परलगातार अत्याचार किए जा रहे हैं। पुलिस विभाग हिंद्ओं की शिकायतें नहीं ले रहा है। बांग्लादेश प्रशासन ने,एक ही महीने में 252 हिंद पृलिस अधिकारियों को नौकरी से निकाल दिया हैं। बांग्लादेश की पुलिस में अबएक भी हिंदू पुलिस अधिकारी नहीं बचा हैं।हिंदओं के श्रद्धवास्थान, मंदिरों पर हमले किए जा रहे हैं। पिछले चार महीनों में, 1.000 से ज्यादा मंदिरोंको ध्वस्त किया गया, तथा मंदिरों में स्थापित भगवान की मूर्तैयों की विटंबना की गई। उन्हें तोड़ा गया।

बांग्लादेश में हिंदू असुरक्षित

बांग्लादेश में हिंदू अत्यंत असुरक्षित हैं। उन्हें कोई भी मूलभूत अधिकार नसीब नहीं हो रहा हैं। हिंद समदाय की हत्याओं का दौर जारी हैं। विगत दिनों बाग्लादेश सरकार ने, वहां के प्रमुख हिंद संत एवंइस्कॉन के पदाधिकारी, चिन्मय कृष्णदास ब्रह्मचारी, को देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार कर लिया हैं।धरना प्रदर्शन के दौरान सिहोरा में बंगलादेश में हिंदुओं के ऊपर हो रहे अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शन में ओजस्वी संत ब्रह्मानंद जी महाराज , नृसिंह मंदिर के महंत श्री गोविंददास जी महाराज व विधायक सन्तोष वरकड़े ,पूर्व विधायक दिलीप दुबे,सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व शहर के विभिन्न संगठनों के सैकड़ों लोग शामिल रहे.

 

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें