भारत सरकार के नीति आयोग के नोडल अधिकारी सीमा एंटिल की उपस्थित में आंकाक्षी विकासखंड रीठी में संपूर्णता अभियान का हुआ शुभारंभ

इस ख़बर को शेयर करें

रीठी – भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा आकाक्षी ब्लाक कार्यक्रम अंतर्गत आंकाक्षी विकासखण्ड रीठी में कलेक्टर श्री अविप्रसाद के मार्गदर्शन एवं निर्देशन और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शिशिर गेमावत की मौजूदगी में भारत सरकार के नीति आयोग के नोडल अधिकारी सीमा एंटिल द्वारा संपूर्णता अभियान का शुभारंभ शुक्रवार 5 जुलाई 2024 को जनपद पंचायत रीठी के मंगलभवन में किया गया। संपूर्णता अभियान की अवधि 04 जुलाई 2024 से 30 सितम्वर 2024 तक नीति आयोग द्वारा आकाक्षी ब्लाक से संबंधित 6 संकेतकों को संतृप्त करने हेतु चयनित किया गया है।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

कार्यक्रम का शुभारंभ नीति आयोग की अधिकारी द्वारा सरस्वती मां के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित संकेतकों के लक्ष्यो को समय-सीमा में प्राप्त करने हेतु रणनीति से सभी को अवगत कराया गया। कार्यक्रम में संकेतको के लक्ष्यों की प्राप्ती हेतु सभी को शपथ दिलाई गई एवं विभागों के द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन मंचासीन अतिथियो के द्वारा किया गया। नीति आयोग के अधिकारी द्वारा अंगनवाडी केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रीठी, कृषि विभाग कार्यालय रीठी, आरोग्य केन्द्र देवरीकला का निरीक्षण किया जाकर संबंधितों से संवाद किया गया।

संपूर्णता अभियान की अवधि के दौरान चयनित 6 संकेतक जैसे पहली तिमाही के भीतर प्रसवपूर्ण देखभाल के लिये पंजीकृत गर्भवती महिलाओं का प्रतिशत, आईसीडीएस कार्यक्रम के तहत नियमित रुप से पूरक पोषण लेने वाली गर्भवती महिलाओ का प्रतिशत, ब्लाक में लक्षित जनसंख्या के मुकाबले मधुमेह की जांच व उच्च रक्तचाप की जांच, मृदा नमूना लक्ष्य की तुलना में तैयार किये गये मृदा स्वास्थ कार्डाे का प्रतिशत, एसएचजी का प्रतिशत जिन्हे परक्रमी निधि प्राप्त हुई है की शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति 30 सितम्वर 2024 तक संपूर्णता अभियान अंतर्गत की जानी है।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।

इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री शिशिर गेमावत, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रीठी के अध्यक्ष अर्पित अनुरोध अवस्थी, उपाध्यक्ष प्रकाश साहू जनपद सदस्य संतोष माझी, तहसीलदार आकांक्षा चौरसिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रीठी चन्दु लाल पनिका, बीएमओ मृगेन्द्र श्रीवास्तव, सीडीपीओ गीता कोरी, एपीओ भागीरथ पटेल, विकासखण्ड समन्वयक नीरज जैन सहित जनप्रतिनिधिगण, विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी आंगनवाडी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता,स्वसहायता समूहों की बहने एवं ग्रामीणजनों की उपस्थिति रही।

 

 

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें