विश्व कल्याण की कामना के लिए सुनाई मैं चल रही श्रीराम कथा पहुंचे संत

इस ख़बर को शेयर करें

कटनी/स्लीमनाबाद ; विश्व कल्याण की कामना को लेकर समीपस्थ ग्राम सुनाई पहरुआ मैं श्रीमद बाल्मीकि रामायण श्रीराम कथा चल रही है। कथा का वाचन पंडित लक्ष्मी कांत शुक्ला के मुखारविंद से किया जा रहा है।कथा के सातवे दिवस मंगलवार को कथा वाचक ने सीता_हरण,शबरी की कथा,सुग्रीव_राम मिलन,बाली वध और सीता माता की खोज की कथा का रसास्वादन कराया।सोमवार का दिन सुनाई ग्राम के लिए सुखद सुखदायी रहा जब प्रसिद्ध कथावाचक बद्री प्रपन्नाचार्य ( युवराज स्वामी) महाराज चित्रकूट धाम,संत ब्रह्म नंद दास महाराज और  हनुमत कुटी धाम प्रमुख सुरेंद्र दास महाराज के चरण रज सुनाई की धरा मैं पड़े। ढोल -नगाड़ों की धुन व मंगल कलशों के बीच भव्य अगवानी की गई।सभी संतो ने पूजा अर्चना कर व्यासपीठ को प्रणाम किया।इसके बाद अपने उदगार व्यक्त किये।संतो ने कहा की जहां श्रीराम कथा होती है वहां समस्त तीर्थों का, समस्त नदियों का ,समस्त पवित्र क्षेत्रों का आगमन होता है।कथा में जाने से सारे तीर्थों का स्नान करने का पुण्य प्राप्त हो जाता है।यह बड़ा पुण्य अवसर है जब संतो का आगमन हुआ।बिना हरि की कृपा से संतो का मिलन नही होता है।

कल्प वृक्ष के समान है श्रीराम कथा-

प्रसिद्ध कथावाचक बद्री प्रपन्नाचार्य महाराज ने कहा कि श्रीराम कथा का श्रवण अवसर मनुष्य को बड़े पुण्य से प्राप्त होता है एवं इसके श्रवण मात्र से व्यक्ति की सभी जरूरतें परमात्मा पूर्ण करते हैं। जैसे कल्पवृक्ष के नीचे जाने से सारी कल्पनाएं हकीकत में बदल जाती है वैसे ही श्रीराम कथा का श्रवण कलयुग में साक्षात कल्पवृक्ष है जो हमारी सभी इच्छाओं को पूर्ण करता है। जब जीवन में करोड़ों जन्मों का पुण्य उदय होता है तब कथा में जाने का अवसर प्राप्त होता है।इस दौरान जनपद अध्यक्ष लाल कमल बंसल,जिला पंचायत सदस्य पंडित प्रदीप त्रिपाठी,रवि दुबे,सुनील गुप्ता ,अजय मिश्रा, प्रमोद गर्ग,अमित पुरी गोस्वामी,दीपू शुक्ला,चंद्रशेखर अग्रहरि,दीपू,राहुल सिंह ठाकुर सहित बड़ी संख्या मे श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही।

 


इस ख़बर को शेयर करें