सहेली ने सरप्राइज में सहेली के ऊपर डाला एसिड,आरोपी गिरफ्तार
जबलपुर ; सरप्राईज देने को कहते हुये सहेली को घर के बाहर बुलाकर सहेली ने एसिड डाल दिया, आरोपी युवती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
यह है मामला
मामला थाना ग्वारीघाट का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिनंाक 29-6-25 की शाम घायल को उपचार हेतु मोहनलाल हरगोविन्ददास अस्पताल में भतीर् कराये जाने की सूचना पर पहॅुची पुलिस को श्रृद्धा दास उम्र 23 वषर् निवासी अवधपुरी कालोनी ग्वारीघाट ने बताया कि वह बीबीए की पढ़ाई कर रही है दिनंाक 29-6-25 की शाम लगभग 7-30 बजे उसके बचपन की सहेली इशिता साहू जिससे उसकी लगभग एक माह से बातचीत नही हो रही थी जो उसके घर पर आकर बोली कि चलो टहलने चलते हैं तुझे कुछ सप्राईज देना है तो उसने कहा कि कल पेपर है वह पढ़ाई करेगी तो इशिता साहू ने कहा कि थोड़ी देर के लिये बाहर आ जाओ तो वह बाहर आयी और इशिता साहू से बात करने लगी बात करने के बाद अपने घर जाने लगी तभी इशिता साहू ने अपने हाथ में लिये सफेद रंग के जार में पानी जैसा भरा था उसके चेहरे पर डाल दिया उसे एसिड जैसी गंध आ रही थी बहुत तेज जलन हुयी वह चिल्लाई तो उसकी मम्मी जोसना दास एवं पिता पीरलाल दास आ गये मां उसे पकडकर बाथरूम ले गयी एवं उस पर पानी डालीं और उसके कपड़े बदलकर अस्पताल लेकर आयीं उसे पकड़ने से मां के हाथों में भी चोट आ गयी इशिता साहू द्वारा उसके ऊपर एसिड डालने से उसके शरीर पर आंख, मुंह सीना, दोनो पैर, हाथ में चोट आयी है।वहीँ पुलिस ने रिपोटर् पर धारा 124(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी इशिता साहू उम्र 21 वषर् निवासी अवधपुरी कालोनी ग्वारीघाट को अभिरक्षा में लेते हुये प्रकरण विवेचना में लिया गया।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।