मारपीट कर मोबाईल छीनने वाले लुटेरे गिरफ्तार
जबलपुर : भेडाघाट थाना अंतर्गत मारपीट कर मोबाईल छीनने वाले लुटेरों को पुलिस ने चंद घंटों में गिरफ्तार करते हुए छीने हुये 6 मोबाईल एवं घटना में प्रयुक्त एक्टीवा जप्त की है।
ये आरोपी गिरफ्तार
1-राज पिता रोहणी प्रसाद सोनी उम्र 18 वर्ष निवसाी इंद्रा कालोनी गढ़ा
2- 14 वर्षिय विधि विवादित बालक
3-दीपक सेन पिता महेश सेन उम्र 21 वर्ष निवासी रतन नगर गढ़ा (छीने हुये मोबाईल खरीदने वाला)
यह है पूरा मामला
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना भेड़ाघाट में दिनंाक 7-1-24 की रात लगभग 11-15 बजे चंदन कुशवाहा उम्र 26 वर्ष निवासी चौकीताल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह बिल्डिंग वर्क का काम करता है दिनंाक 7-1-24 की शाम लगभग 7-45 बजे चौकीताल में अपने घर से दूसरे लम्हेटा घाट वाले घर मे पैदल रोड किनारे मोबाइल से बात करते हुये जा रहा था सामने थोड़ी दूरी पर बिजली खम्बे के नीचे डिवाईडर पर चौकीताल का केशरी पटैल बैठा था उसी समय उसके पीछे से एक एक्टिवा में तीन लड़के आये सबसे पीछे बैठे वाले लड़के ने उसका मोबाइल हाथ से जबरदस्ती बलपूर्वक छीनने का प्रयास किया , उसने अपना मोबाइल छुड़ाने का प्रयास किया तो एक्टिवा चालक ने कुछ समय केा गाड़ी बिलकुल धीमी की ओैर फिर पीछे बैठे लड़के ने उससे छीना छपटी की जिससे हाथ की उंगलियांे का नाखून उसकी गर्दन में लगा ओर पीछे बैठे लड़के ने जबरदस्ती उससे मोबाइल छीन लिया तथा तीनों लड़के उसका मोबाइल लेकर लम्हेटाघाट की तरफ एक्टिवा से भागे रोड पर बिजली के खम्बे की लाईट होने से तीनों लड़कों का चेहरा देख लिया था दुबारा मिलने पर पहचान सकता है , तीनों की उम्र लगभग 18-20 वर्ष होगी तीनों दुबले पतले थे उसने चिल्लाया एवं उनके पीछे दौड़ा तो केशरी पटेल भी उसके साथ उनका पीछा किया लेकिन तीनों तेजी से गाड़ी लेकर लम्हेटा घाट तरफ भाग गये । उसका मोबाइल सेमसंग गैलेक्सी कम्पनी का कीमती लगभग 15 हजार रूपये का था। रिपोर्ट पर धारा 394, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
ऐसे पकड़ में आये लुटेरे
वहीं पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की पतासाजी कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सोनाली मिश्रा एवं नगर पुलिस अधीक्षक बरगी श्री सुनील नेमा के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी भेडाघाट प्रसन्न कुमार शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।गठित टीम द्वारा सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये, पतासाजी कर सरगर्मी से तलाश करते हुये विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर भडपुरा में दबिश देते हुये सफेद रंग की एक्टीवा सवार दो लड़कों को पकड़ा गया, नाम पता पूछने पर एक ने अपना नाम राज सोनी उम्र 18 वर्ष निवासी इ्रद्रा कालोनी गढा एवं दूसरे ने अपना नाम एवं उम्र 14 वर्ष बताया। दोनों ने पूछताछ करने पर अपने एक अन्य 17 वर्षिय साथी के साथ मिलकर चौकीताल में एक व्यक्ति से सैमसंग कम्पनी का मोबाईल छीनना स्वीकर किया। दोनों को थाने लाकर सघन पूछताछ करने पर राज सोनी ने बतया कि 14 एवं 17 वर्षिय विधि विवादित बालकों के साथ मिलकर दिनॉक 5-1-2024 को शमशान जाने वाली सड़क कालीघाट के पास 3 मोबाईल तथा दिनॉक 6-1-24 को विजन रोड सड़क पर 2 मोबाईल छीने थे तथा छीने हुये मोबाईलों में से 2 मोबाईल गढा निवासी दीपक सेन को 3 हजार रूपये में दिया है। दीपक सेन उम्र 21 वर्ष निवासी रतन नगर गढा को अभिरक्षा में लेते हुये, 14 वर्षिय विधि विवादित बालक से घटना में प्रयुक्त सफेद एक्टीवा एमपी 20 जेड एफ 8241 एवं राज सोनी की निशादंेही पर चौकीताल से छीना हुआ 1 सैमसंग मोबाईल एवं अन्य 3 मोबाईल तथा दीपक सेन की निशादेही पर एक पोको एवं एक रेडमी कम्पनी का मोबाईल जप्त करते हुये तीनों को प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार करते हुये जप्त मोबाईल के धारकों के सम्बंध मे पतासाजी की जा रही है।
*उल्लेखनीय भूमिका-*
मोबाईल छीनने वाले लुटरों वं छीेने हुये मोबाईल खरीदने वाले को पकडने एवं छीने हुये मोबाईल जप्त करने में थाना प्रभारी भेडाघाट श्री प्रसन्न कुमार शर्मा के नेतृत्व में उप निरीक्षक हेमा मल थापा, सहायक उप निरीक्षक हरगोंिवद पटेल, प्रधान आरक्षक रूपेश, जय शंकर, संतोष झारिया, आरक्षक रितिक सैनिक अरविंद की सराहनीय भूमिका रही।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।