लोगों के लिए मुसीबत बनी नर्मदा जल के लिए खोदी गईं सड़कें
ज़बलपुर/सिहोरा :नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत निवासरत लोगों को लंबे समय बाद सीमेंट-कांक्रीट की सड़कों की सुविधा तो मिली, लेकिन नर्मदा जल की पाइप लाइनों के बिछाने के दौरान इसका स्वरूप बदल गया। ऐसे में लोगों की आवाजाही अब खतरे भरी हो गई है। इन्हें समतल नहीं कराया गया। लिहाजा अब पूरी सड़क ही खराब हो गई है। लोगों का कहना है कि क्षेत्र की सड़कों का निर्माण अब नए सिरे से होना चाहिए।रहवासियों का कहना है कि सड़कें नर्मदा जल के लिए खोदी तो गईं, लेकिन समतल नहीं किया। अगर पाइप लाइन बिछाने के बाद इन्हें तत्काल दुरुस्त कर दिया जाता तो हालात खराब नहीं होते। सड़क के बीचोंबीच हुई खुदाई से आलम ये है कि लोगों को घरों से अपना वाहन तक निकालना मुश्किल हो रहा है। इसके कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं।
दुर्घटना की आशंका
आजाद चौक से गोरी तिराहा नगर व्यस्तम मार्ग में शामिल हैं नगर के सी एम राइज विद्यालय सहित बाजार का मुख्य मार्ग के कारण छोटे बड़े वाहनों का दिन भर दवाव बना रहता है।उक्त मार्ग पर बी आर सी सी कार्यालय के सामने मुख्य मार्ग पर पाइपलाइन बिछाने के लिए किया गया गड्ढा जानलेवा साबित हो रहा है आए दिन छोटे वाहन चालक उक्त गड्ढे में गिरकर लहूलुहान हो रहे हैं