सड़क मार्ग के उड़े परखच्चे,आवागमन करना हुआ दुश्वार, सुपेली _बहोरीबंद मार्ग के हाल बदहाल
कटनी/स्लीमनाबाद (सुग्रीव यादव );तहसील मुख्यालय बहोरीबंद में महत्वपूर्ण शिक्षा संस्थानों के साथ आसपास के एक दर्जन गांवो के लिए वर्तमान मैं सुपेली_बहोरीबंद मार्ग से आवागमन करना दुश्वार हो गया है।क्योंकि वर्तमान मैं सड़क पूरी तरह से जर्जर होकर गड्ढों में तब्दील हो चुकी है।
जिससे छात्र _ छात्राओं के साथ राहगीरों को आवागमन में परेशानियों से जूझना पड़ रहा है।डेढ़ दशक पहले ऐसा नहीं है कि यह पहले सड़क कभी बनवाई नही गई हो ।लेकिन यह डेढ़ दशक पहले बनने के बाद सड़क की मरम्मत की सुध नहीं ली गई । इसीलिए सड़क के हालात इतने बदतर हो गए कि कदम कदम पर भारी भरकम गड्ढे हो चुके हैं। सड़क पर चलना मुश्किल हो रहा है । पिछले 8 वर्षों से गड्ढों में तब्दील होती सड़क अब पूरी तरह से उबर खाबड़ हो चुकी है। जिससे दोपहिया वाहन चालक तो दुर्घटनाग्रस्त हो ही रहे हैं चार पहिया वाहनों को भी निकलने में खासी परेशानी होती है।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
*कालेज और आईटी आई के लिए एकमात्र रोड*
सूपेली सड़क बहोरीबंद के प्रमुख शिक्षा संस्थानों शासकीय कालेज, आईटी आई,मॉडल स्कूल और सीएम राइज स्कूल जाने की लिए एकमात्र मार्ग है।लिहाजा हजारों छात्र छात्राएं हर रोज अपना भविष्य संवारने के लिए इसी जर्जर सड़क से जोखिमों के बीच आते जाते है।इस दौरान रोज नित नई समस्याओं और धूल के गुबारों से जूझना पड़ता है।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।
*डेढ़ दशक पहले बनी थी यह रोड*
मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के द्वारा करीब डेढ़ दशक पहले प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बहोरीबंद से सुपेली तक साढ़े छह किलोमीटर लंबाई की सड़क का निर्माण कराया गया था।जिससे एक दर्जन गांव के लोगो को सुविधा मिली लेकिन निर्माण और मरम्मत की अवधि पूर्ण होने के बाद विभाग ने इसकी तरफ पलट कर नहीं देखा लिहाजा पूरी सड़क खस्ताहाल हो चुकी है।जिससे नयागांव,रामपाटन, अमाडी, बांसन, पटीराजा , मसंधा, झरौली , पाकर, सुपेली सहित एक दर्जन गांव प्रभावित हैं।
इनका कहना है_ प्रणय पांडेय विधायक
बहोरीबंद से सुपेली मार्ग मैं आवागमन करना दुश्वार है इस संबंध मैं ग्रामीणों की ओर जानकारी मिली है।
निर्माण एजेंसी मार्ग का दुरुस्तीकरण कार्य कराए ,इसके लिए पीएमजीएसवाई के महाप्रबंधक को पत्र लिखा जाएगा।
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।