सर्वर डाउन होने से नही हो पा रहे पंजीयन,किसान हो रहे परेशान,सहकारी समितियों सहित आनलाइन केंद्रों के चक्कर लगा रहे किसान

इस ख़बर को शेयर करें

कटनी/स्लीमनाबाद (सुग्रीव यादव ):, समर्थन मूल्य पर गेंहू विक्रय के लिए पंजीयन की प्रक्रिया चल रही है।लेकिन वर्तमान मैं सर्वर की समस्या आ रही है।जिस कारण पंजीयन नही हो पा रहे है।इसके चलते किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।गौरतलब है कि बहोरीबंद विकासखंड मै रबी सीजन फसलों की बुवाई 25 हजार हैक्टेयर मैं की गई है।वर्तमान मैं दलहन फसलों की कटाई_मिसाईं  कार्य शुरू हो गया है।वही गेंहू की फसल पकने की स्थिति मैं।संभावना जताई जा रही है की होली पर्व तक गेंहू की फसल भी पककर तैयार हो जायेगी। समर्थन मूल्य पर अपनी उपज का विक्रय करने किसानों को पंजीयन कराना आवश्यक है।लेकिन वर्तमान मैं सर्वर की समस्या आ रही है।जिससे किसान परेशान है।किसान कई किलोमीटर की दूरी तय कर पंजीयन कराने सहकारी समितियों व आनलाइन केंद्रों मैं पहुंच रहे है।लेकिन पता चलता है की सर्वर समस्या है,तो दिनभर सर्वर के इंतजार मैं राह ताकना पड़ता है और शाम को बिना पंजीयन कराएं वापिस लौटना पड़ता है।

दिनभर मैं 15_20 भी नही हो पा रहे पंजीयन_

सीएससी केंद्रों के आपरेटरो ने बताया कि पंजीयन का कार्य सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक किया जा रहा है,लेकिन सर्वर डाउन होने के कारण पूरे दिन मैं 15_20 पंजीयन भी नही हो पा रहे है।सबसे बड़ी परेशानी ओटीपी की आ रही है।क्योंकि किसान के दस्तावेज जब आनलाइन किया जाता है तो उसका मोबाइल नंबर डाला जाता है तो उसके मोबाइल पर ओटीपी आता है,जिसे कंप्यूटर मैं दर्ज करने के बाद पंजीयन होता है।लेकिन ओटीपी समय पर नही आने से परेशानी हो रही है।वही ओटीपी जब तक आती है तो पंजीयन का समय निकल जाता है।जिससे किसान पूरे दिन प्रेषण हो रहे है।

16 मार्च तक होंगे पंजीयन_

कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी पीयूष शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि रबी सीजन की फसलों को समर्थन मूल्य पर विक्रय करने के लिए पंजीयन की प्रक्रिया जारी है।पहले इसकी अंतिम समयावधि 6 मार्च थी,जिसे बढ़ाकर 10 मार्च किया गया।लेकिन इन दोनो अंतिम समयावधि तक गत वर्ष की अपेक्षा कम पंजीयन हुए।जिस कारण राज्य शासन ने एक बार फिर पंजीयन की समयावधि को 16 मार्च तक बढ़ा दिया।बहोरीबंद विकासखंड मै अब तक 9 हजार किसानों ने पंजीयन कराया है।


इस ख़बर को शेयर करें