पंजाबी समाज ने हर्षोल्लास से मनाया प्रभु श्री राम का जन्मोत्सव

इस ख़बर को शेयर करें

राजेश मदान बैतूल। भए प्रकट कृपाला दीनदयाला कौसल्या हितकारी, हर्षित महतारी मुनि मन हारी अदभुत रूप बिचारी। बुधवार को बड़ा ही हर्षित प्रसंग था श्री रामनवमी पर बैतूल के राजेंद्र वार्ड स्थित श्री कृष्ण मंदिर में श्री कृष्ण पंजाब सेवा समिति बैतूल द्वारा प्रभु श्री राम जी का जन्मोत्सव का।
जिसे पूर्ण हर्षोल्लास से मनाया गया। समिति के अध्यक्ष कश्मीर लाल बतरा ने बताया कि पंजाबी समाज द्वारा विगत 55 वर्षों से निरंतर समाज के बुजुर्गों द्वारा निभाई जा रही परम्परा को आगे बढ़ाते हुए श्री रामनवमी पर मंदिर में सुंदरकाण्ड का पाठ, भजन, कीर्तन करके मध्यान काल में प्रभु श्री राम के जन्मोत्सव के बाद उनके श्री विग्रह के साथ छोटे बच्चों को झूला झूलाकर मंगल गीत गाए जाते है। साथ ही युवाओं द्वारा आतिशबाजी भी की जाती है। तत्पश्चात महाआरती करके पंजरी का प्रसाद वितरित किया जाता है और एक दूसरे को जन्मोत्सव की बधाईयां दी जाती है। आयोजन में बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु शामिल हुए। विदित हो कि बैतूल के पंजाबी समाज द्वारा परंपरागत रूप से प्रतिवर्ष शहर के रामलीला मैदान में श्री रामलीला का आयोजन करके विजया दशमी पर लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में दशहरे का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है जिसमें जिले भर से हजारों लोग शामिल होते है।


इस ख़बर को शेयर करें