गरीब तबके के लोगों को रहने मिलेगा पक्का आवास




सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद – केंद्र सरकार के द्वारा गरीब तबके के लोगों को झुग्गी -झोपडी से निजात दिलाने पक्का घर दिलाने को लेकर वर्ष 2016 मै प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू की गईं थी!जो निरंतर जारी है, लेकिन वर्ष 2016 मै शुरू की गईं योजना मै हितग्राहियो को लाभान्वित करने वर्ष 2011 मै किये सर्वे से लाभान्वित किया गया!जिस कारण बड़ी संख्या मै लोगों के नाम नहीं जुड़ पाए ओर पक्का घर का लाभ नहीं मिल सका!गरीब तबके के लोगों को पीएम आवास का लाभ लेने लम्बा इंतजार करना पड़ा!अब ऐसे हितग्राही जो पीएम आवास योजना के लिए पात्र उन्हें पक्के घर का लाभ देने केंद्र सरकार ने पीएम आवास योजना का सर्वे कराने का आदेश दिए जिसके लिए पीएम आवास योजना का दूसरा चरण शुरू किया गया है!जिसके लिए पीएम आवास प्लस 2.0 एप जारी किया गया!जिससे लोगों के नाम जोड़े जाने है!
बहोरीबंद विकासखंड की ग्राम पंचायतों मै शुरू हुआ सर्वे कार्य
बहोरीबंद विकासखंड के प्रधानमंत्री आवास योजना विकासखंड समन्वयक अखिलेश वर्मा ने बताया कि पीएम आवास योजना लाभ दिलाने पात्र हितग्राहियो के लिए घर -घर जाकर सर्वे का कार्य शुरू कर दिया गया है!
सर्वे के बाद पात्र लोगों का नाम पीएम आवास योजना की लाभार्थी सूची मै शामिल किया जायेगा ओर मकान बनाने के लिए 1 लाख 30 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी!प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत सरकार की ओर से लाभार्थी को मकान बनाने के लिए तीन समान किश्तो मै आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी!
इसमें पहली किश्त 50 हजार रूपये, दूसरी किश्त मै 40 हजार रूपये ओर तीसरी व अंतिम किश्त मै 30 हजार रूपये प्रदान किये जायेंगे!वहीं दुर्गम इलाकों या पर्वतीय क्षेत्रों मै मकान बनाने के लिए इस योजना के तहत 1लाख 30 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि मिलेगी!यह राशि सीधे लाभार्थी के खाते मै ट्रांसफर की जाएगी!
अपनी पसंद का हितग्राही बनवा सकता है मकान
बहोरीबंद जनपद सीईओ अभिषेक कुमार ने जानकारी देते हुए बतलाया कि पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत 31 मार्च 2025 तक सर्वे कार्य चलेगा!इस बार लाभार्थी को अपनी पसंद का मकान बनाने का ऑप्शन भी आवास प्लस ऐप मै दिया गया है!आप जिस डिजायन का मकान बनाना चाहते है इसका डिजाइन फेस डिटेक्शन के साथ ऐप मै फीड हो जायेगा!!सर्वे के बाद सभी ग्राम पंचायतों से योग्य लाभार्थियों की सूची तैयार करके पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को भेजी जाएगी!इसके बाद वहां से लक्ष्य निर्धारित कर आवास बनाने के लिए राशि उपलब्ध कराई जाएगी!वहीं हितग्राही भी स्वयं मोबाइल आप्लिकेशन से आवेदन कर सकता है!योजना के तहत जारी की गईं संसोधित गाइडलाइन के अनुसार ही सर्वे कार्य किया जायेगा!जिसमें लाभार्थियों के पास बाइक, ट्रेक्टर है उन्हें भी पीएम आवास योजना का लाभ दिया जाएगा!इसके अलावा यदि किसी परिवार का कोई सदस्य 15 हजार रूपये प्रतिमाह कमाता है तो भी उसे पीएम आवास योजना का लाभ दिया जायेगा!















































