कुख्यात सटोरिया नरेश ठाकुर के अड्डे पर पुलिस की दबिश,8 सटोरिया गिरफ्तार 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :पुलिस ने कुख्यात सटोरिये नरेश ठाकुर के सट्टे के अड्डे पर दबिश देते हुए 8 सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 5820 नगद रूपये एवं सट्टा पट्टी जिसमें हजारों रुपए की लगे बड़ी लिखी हुई है जप्त करते हुए फरार सटोरिये नरेश ठाकुर की तलाश सुरु कर दी है।गौरतलब है की पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोवताली रीतेश कुमार शिव के मार्ग दर्शन में थाना कोतवाली द्वारा शातिर सटोरिये नरेश ठाकुर के सट्टे के अड्डे पर दबिश देते हुये सट्टा लिखने एवं लिखाने वाले 8 सटोरियों को पकड़ते हुये 5 हजार 820 जप्त किये गये है।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

यह है पूरा मामला 

थाना प्रभारी कोतवाली राजेश बंजारे ने बताया की दिनॉक 27-12-23 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि निवाड़गंज गल्ला मंडी पंचकोषी मंदिर के पीछे नरेश ठाकुर निवासी सिंघई कालोनी का कुछ लोगों के साथ मिलकर सट्टा खिलाकर अवैध लाभ अर्जित कर रहा हैं । सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहा नरेश ठाकुर अपने साथियों के साथ सट्टा लिख रहा था, सट्टा लिखाने वाले सटोरियों की भीड लगी थी, पुलिस को आता देख सटोरियो में भगदड मच गयी, भीड का फायदा उठाकर कुख्यात सटोरिया नरेश ठाकुर भाग गया, घेराबंदी कर सट्टा लिखने वालों केा पकडा जिन्होने अपने नाम 1-मो. उमर फारूख उम्र 47 वर्ष निवासी अजीज गंज पसियाना थाना हनुमानताल , 2-शिवकुमार झा उम्र 63 वर्ष निवासी शीतलामाई कुम्हार मोहल्ला थाना घमापुर, 3- संजू उर्फ सजय सोनी पिता कमलेश सोनी उम्र 32 वर्ष निवासी दमोहनाका काली मंदिर के पास थाना गोहलपुर, 4-मोह, शफाक अंसारी उम्र 32 वर्ष निवासी नई वस्ती सोनू किराना, गोहलपुर , 5-वसीम अंसारी उम्र 28 वर्ष निवासी – नालबंद मोहल्ला थाना गोहलपुर, 6- सरनजीत लोधी उम्र 50 वर्ष निवासी बम्हनौदा कला थाना पनागर, 7- अखिलेश सिंह ठाकुर उम्र 46 वर्ष निवासी सरस्वती कालोनी चेरीताल, 8-मोह, हशीब अंसारी उम्र 37 वर्ष निवासी नवीन आदर्श स्कूल के सामने टेढ़ीनीम थाना हनुमानताला बताये।
पूछताछ पर उमर फारुख ने बताया कि नरेश ठाकुर खड़े होकर सट्टा लिखवाकर सट्टा खिला रहा था। सटोरियो के कब्जे से कुल 8 नग सट्टा पट्टी अंको में लिखी, 3 सट्टा बुक, एक सट्टा चार्ट, जिसमें हजारों रूपयो की सट्टे की लगाइ बाजी लिखी हुई है, तथा नगद 5820 रूपये जप्त करते हुये सटोरियों के विरूद्ध थाना कोतवाली में धारा 4 क सटटा एक्ट एवं 109 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुये फरार कुख्यात सटोरिये नरेश ठाकुर की सरगर्मी से तलाश जारी है।प्रारंभिक पूछताछ पर पकड़े गए सटोरियों ने बताया कि हर एक घंटे में सट्टे की लगाइ बाजी की रकम कुख्यात सटोरिये नरेश ठाकुर को दे देते हैं।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।

*उल्लेखनीय भूमिका:-* कुख्यात सटोरिये नरेश ठाकुर के सट्टे के अड्डे पर दबिश देते हुये सटोरियों को पकडने में सहायक उप निरीक्षक संतराम बागरी, प्रधान आरक्षक दिवाकर, आरक्षक पंकज, अरविंद, वीरेन्द्र कोरी, की सराहनीय भूमिका रही।

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें