हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एसपी ने आरोपी पर दस हजार रुपए का इनाम किया था घोषित

इस ख़बर को शेयर करें

 

बहोरीबंद- थाना क्षेत्र अंतर्गत दस हजार रुपये ईनामी हत्या के आरोपी को बहोरीबंद पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जिला न्यायालय में पेश किया ।जहां से आरोपी को न्यायालय जेल भेज दिया गया है।बहोरीबंद थाना प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि रमेश पटेल निवासी ग्राम बचैया ने अपने भाई नारायण पटेल, सुनील पटेल के साथ एक राय होकर अपने पड़ोसी गुलाब रजक के साथ जमकर मारपीट कर लहुलुहान कर दिया था। जिसके बाद लहुलुहान अवस्था में गुलाब रजक को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल लाया गया था। जहां उपचार के दौरान गुलाब रजक की मौत हो गई थी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 302,34 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी नारायण पटेल व सुनील पटेल को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था और तीसरा आरोपी घटना दिनांक से फरार हो गया था। जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। जिसके बाद पुलिस लगातार रमेश पटेल की खोजबीन में जुटी हुई थी। बुधवार को अचानक एक मुखबिर से सूचना मिली थी कि रमेश पटेल जबलपुर जिले के सिहोरा थाना क्षेत्र में दिखाई दिया है। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देश पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया एवं एसडीओपी अखिलेश गौर के मार्गदर्शन में एक पुलिस टीम गठित कर टीम को मुखबिर के बताए स्थान पर भेजा गया था। जहां पर हत्या के आरोपी रमेश पटेल को गिरफतार करने में पुलिस को सफलता हासिल हुई। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा, एएसआई अजय सिंह वैश, प्रधान आरक्षक वंदना उईके, आरक्षक कोमल शाह, आषुतोष सिंह, अखिलेश गर्ग एवं मोहित साहू की सराहनीय भूमिका रही है।


इस ख़बर को शेयर करें