छोटे भाई की आत्महत्या मामले में पुलिस ने बड़े भाई को किया गिरफ्तार 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर:बड़े भाई की प्रताड़ना से तंग आकर छोटे भाई ने आत्महत्या कर ली थी पुलिस ने आरोपी बड़े भाई को गिरफ्तार कर लिया है ।

*यह है पूरा मामला*

मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है ,थाना प्रभारी राजेश बंजारे ने बताया की दिनांक 20-10-23 को दोपहर में श्रीमती रूचि कछवाहा उम्र 42 वषर् निवासी पंजाब बैंक कालोनी दमोहनाका कोतवाली ने सूचना दी थी कि वह एवं उसके पति संजय कछवाहा उम्र 45 वषर् एक ही मोहल्ल्ेा में अलग अलग कमरे में रहते हैे वह अपनी मां के साथ रहती है पति संजय कछवाहा स्वयं के मकान में रहते थे। दिनंाक 19-10-23 को दोपहर लगभग 2 बजे वह अपने पति के घर पंजाब बैंक कालोनी गयी थी तब पति सो रहे थे तो वह वापस अपने घर आ गयी थी। आकर सुवह लगभग 11 बजे पति के घर गई देखी पति संजय कछवाहा अपने कमरे में पंखा लगाने वाले हुक से चुनरी की गठान लगाकर अपने गले में चुनरी का फंदा बांधकर फासी लगाकर मृत अवस्था में लटके हैें। सूचना पर पंचनामा कायर्वाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मगर् कायम कर जांच में लिया गया।

*सुसाईड नोट से खुला राज*

वहीँ पंचनामा कायर्वाही के दौरान घटनास्थल से सुसाईड नोट बरामद हुआ जिसमें बडे भाई अजय कछवाहा द्वारा कई वषोंर् से परेशान करना, घर को बेचने के लिये धमकी देना लेख किया गया है, नोट के नीचे दाहिने तरफ हिन्दी में संजय लिखा है सुसाईड नोट की लिखाव की पहचान करते हुये मृतक की पत्नी ने अपने संजय कछवाहा की लिखावट होना बताया।
दौरान मगर् जांच कें पत्नी, पुत्र एवं अन्य रिश्तेदारों के कथन लिये गये जिस पर पाया गया कि संजय कछवाहा केा संजय कछवाहा पर 5-6 वषर् से लगातार बड़े भाई अजय कछवाहा द्वारा घर बेचने के लिये दबाव बनाया तथा झगड़ा करके परेशान किया जाता था जिससे अजय परेशान होकर संजय कछवाहा आत्महत्या कर लेने के लिये कहता था ।सम्पूणर् जांच पर अजय कछवाहा की लगातार दी जा रही प्रताणना से परेशान होकर संजय कछवाहा द्वारा दिनंाक 19/ 20-10-23 की रात्रि में घर में फासी लगाकर आत्महत्या कर लेना पाये जाने पर अजय कछवाहा के विरूद्ध धारा 306 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी अजय कछवाहा उम्र 52 वषर् को अभिरक्षा मे लेते हुये विवेचना में लिया गया।


इस ख़बर को शेयर करें