स्वच्छता, जल बचाने व नशा मुक्त का दिलाया गया संकल्प, स्वच्छता पखावाडा अभियान का हुआ समापन
सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद – राज्य शासन के आदेशानुसार स्वच्छता ही सेवा अभियान समूचे बहोरीबंद विकासखंड क्षेत्र मे 15 दिनों तक चला!17 सितंबर से शुरू हुआ अभियान 2 अक्टूबर तक चला!जिसका समापन गाँधी जयंती पर 2 अक्टूबर को हुआ!स्वच्छता ही सेवा अभियान का समापन कार्यक्रम जनपद पंचायत सभागार मे किया गया!
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया!इस दौरान स्वच्छता अभियान विकासखंड समन्वयक नवीन साहू नें कहा कि स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत की गई गतिविधियां सराहनीय है!
सभी नें ग्रामीण अंचलो मे जाकर स्वच्छता को लेकर लोगों को प्रेरित किया!स्वच्छता अभियान विकासखंड समन्वयक के द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले परामर्श दाता राम सिंह पटेल, विनोद सिंह, आशीष तिवारी,उमा अवस्थी, अवधेश बैरागी, नवांकुर संस्था प्रभारी धनीराम लोधी, आलोक सिंह सेंगर, अरविंद कुमार बैरागी,रामकुमार पटेल, सरजू श्रीवास, सुरेंद्र चक्रवर्ती,स्वच्छताग्राही मनोज कुमार रैदास, शिवदयाल, रोहित यादव, हीरा सिंह राजपूत, रज्जब शाह, दिनेश पटेल, राजेश पटेल, विनय कुमार व समाजकार्य में स्नातक व स्नातकोत्तर पाठयक्रम के छात्र/छात्राओं सुबला लोधी, विद्या लोधी, नीलम तिवारी, खुशी पाठक, प्रियंका अग्रवाल, रूपा सेन, माधुरी बर्मन, आकांक्षा पटेल, अनुज कुमार श्रीवास, पूजा पटेल, मधु पटेल, खुशबू लोधी को प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।वहीं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के विकासखंड समन्वयक सत्यप्रकाश हल्दकार द्वारा जल बचाने हेतु शपथ दिलाई!जन अभियान परिषद विकासखंड समन्वयक अरविंद शाह नें कहा कि स्वच्छता अभियान के अंतर्गत इस वर्ष कि थीम “स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता” के अनुरूप कार्यक्रम आयोजित किया गया!इस अभियान का उद्देश्य स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाना था।कार्यक्रम के अंत नशामुक्त की शपथ दिलाई गई!